रेल्वे पाॅइन्टमैन के विश्लेषण कार्य का विरोध
बयाना अलवर
बयाना,13 सितम्बर। रेल्वे की ओर से देश भर में रेल्वे के पाॅइन्टमेन के प्रस्तावित विश्लेषण कार्य का रेल्वे कर्मचारी पॅाइन्टमैन एसोसिऐशन ने विरोध करते हुऐ आन्दोलन का भी ऐलान किया है। ऐसोशिऐशन के दीपक बडगुर्जर ने बताया कि रेल्वे की ओर से रेल्वे के पाइन्टसमेन का अस्थायी वगीकरण व विश्लेषण अचानक प्रस्तावित किया गया है। जिसका सभी पाॅइटसमैन की सेवाओ पर विपरीत असर पर पडेगा। जबकि देश भर में रेल्वे के सभी पाॅइन्टसमैन ने कौरोना संकट की घडी में भी अपनी डयूटी पर उपस्थित रहकर वाॅरियर्स की भंाति काम किया था। उन्होने बताया कि रेल्वे के ही विभिन्न विभागो के कर्मचारियो और अधिकारीयो ने कौरोना संकट की घडी में अपने घरो पर रहकर डयूटी निभाई थी। फिर भी पाॅइसंमेन को प्रोत्साहित करने की वजह अब हतोउत्साहित किया जा रहा है। अगर इसे निरस्त नही किया गया तो पूरे देश भर में आन्दोलन चलाया जाऐगा।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट