बाइकों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाते 5 गिरफ्तार, मोटरसाइकिले जप्त
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग सदर थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम थाने के सामने नाका बंदी के दौरान 5 लोगों को बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाइक चलाते हुए पाए जाने पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 बाइकों को जप्त किया है। थानाधिकारी सीआई गणपत राम के अनुसार थाने के एएसआई प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में मय जाब्ता के सदर थाने के सामने नाकाबंदी व अवैध वाहनों की चेकिंग के दौरान पांच वाइक सवारों को रुकवा कर बाइकों के कागजात मांगे तो उनके चालकों के पास बाइकों के कागजात नहीं होना पाया। पुलिस द्वारा राजकाँप ऐप के माध्यम से बाइकों के बारे में जानकारी ली तो बाइकों के नंबर मेल नहीं खाना पाया गया। उक्त पांच बाइको पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाते हुए पाए जाने पर आरोपी बाईक चालकों को गिरफ्तार किया है जिनमें हरि पुत्र रामचरण गुर्जर निवासी पान्होरी थाना सदर डीग, मोहन पुत्र मोहर सिंह जाटव निवासी मुल्लाका थाना कामा, उदय सिंह पुत्र मंगतू गुर्जर निवासी पसोपा थाना खोह, रामवीर पुत्र लल्लू गुर्जर निवासी बंधा थाना खोह व सौरभ पुत्र ओम प्रकाश कोली निवासी कस्बा डीग शामिल है। उनके पास मिली पांचों बाइकों को जब्त कर थाना सदर डीग पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार लोगो से पूछताछ की जा रही है।