लेखनी तू लिख इस तरह मातृ भूमि से प्यार हो जाए : शर्मा
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम् जैन) मार्च संस्कार भारती इकाई डीग के सौजन्य से आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में वयोवृद्ध साहित्यकार दाऊ दयाल शर्मा बेधड़क की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
काव्य गोष्ठी का शुभारंभ व्यंगकार सोहन लाल शर्मा प्रेम द्वारा मा शारदे की वंदना मातु कृपा बना दीजिए मुझे अपना बना लीजिए के द्वारा किया गया । युवा कवि सुनील सरल ने शहीदों की शहादत को ना हरगिज़ भूल पाएंगे, गीतकार प्रकाश चंद पाराशर ने लेखनी लिख तू इस तरह मातृभूमि से प्यार हो जाए सुनाकर उपस्थित श्रोताओं में देश प्रेम का जज्बा भर दिया। सोहनलाल शर्मा प्रेम ने देश के सपूतों को प्रणाम कर रहा हूं । जितेंद्र पाराशर ने बरजोरी करे रे नंदलाल सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया संस्था के सचिव कवि मनोज मनु ने वीर भगत सिंह शहीद -ऐ -आजम है ना तुम सा प्यारा ,गीत सुना कर उपस्थित जनसमुदाय को भावविभोर कर दिया साहित्यकार दाऊ दयाल बेधड़क ने जीते जी मर गए लोग मानवता का ह्रास हो गया सुना कर वर्तमान परिस्थिति पर तीखा व्यंग कसा इस मौके पर देवेश दीक्षित, फूलचंद ,ज्ञानीशर्मा, गीता पाराशर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। काव्य गोष्ठी का संचालन मनोज मनु ने किया।