भैरों सिंह शेखावत राजस्थान में गैर कांग्रेसी राजनीति की रहे धुरी-राकेश जैन
नौगावा,अलवर(विपिन मेंदिरत्ता)
भाजपा कार्यकर्ताओ ने भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत की पुण्यतिथि मनाई। भाजपा मण्डल अध्यक्ष नौगावा राजेश राठी ने बताया की राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी का अस्तित्व स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के बिना देखा नहीं जा सकता है।शेखावत ने राजस्थान में गैर कांग्रेसी सरकार को स्थापित करने के साथ ही राजनीति में कई आदर्श स्थापित किए थे।जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और भैरों सिंह शेखावत की तिकड़ी का हर कोई मुरीद था। शेखावत ने हमेशा युवा नेतृत्व को आगे लाने की कोशिश की। राजस्थान में केंद्र से चाहे वसुंधरा राजे को लाकर मुख्यमंत्री बनाना हो या फिर राजेंद्र राठौड़, राजपाल सिंह शेखावत और घनश्याम तिवारी जैसे राजनेता भी शेखावत की पाठशाला में ही आगे बढ़े। भाजपा नेता राकेश जैन ने उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि। राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने और संगठन को खड़ा करने में उनका अहम योगदान रहा। एक राजनेता व एक प्रशासक के रूप में समाज सुधार व औद्योगीकरण के लिए उनके उठाये कदम पूरे देश के लिए प्रेरणीय हैं।भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भैरोसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन करता हूं। अपने व्यक्तित्व से देश की राजनीति में अमिट छाप छोड़ने वाले शेखावत का सम्पूर्ण जीवन राजस्थान में संगठन निर्माण व देशवासियों की सेवा में समर्पित रहा। आपके कार्य सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।इस दौरान भाजपा नेता राकेश जैन फिरोजपुर, राजेश राठी, रवि कपूर राजेश खैरालिया सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।