बानसूर के सरकारी स्कूल में भामाशाहों ने लगवाएं सीसीटीवी कैमरे
बानसूर ,अलवर (सुनील कुमार )
बानसूर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय में तथा विद्यालय के बाहर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्या कुसुमलता ने बताया कि बानसूर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की बालिकाएं अध्ययन करती है। तथा बालिकाओं की सुरक्षा के लिए भामाशाहों का सहयोग लेकर स्कूल में 12 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। जिससे कि विद्यालय परिसर ओर विद्यालय के बाहर की गतिविधियों पर निगरानी की जा सके। इस दौरान अरूणा कौशिक पत्नी पवन कौशिक की ओर से स्कूल को दो कुर्सियां तथा मेज और संतोष कुमार गंगावत की ओर से एक फर्स भेंट की गई।इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन नीता सज्जन मिश्रा, भामाशाह महावीर प्रसाद अग्रवाल,कैलाश शर्मा, पीयूष पुरोहित, कान्हाराम पुरोहित,डा शशिकांत बोहरा, अध्यापक आनंद शर्मा सहित अध्यापक मौजूद रहे।