भारतीय जनता युवा मोर्चा की युवा चौपाल एवं हस्ताक्षर अभियान का हुआ आयोजन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय )भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की युवा चौपाल एवं हस्ताक्षर अभियान वैर शहर मण्डल में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के शहर मण्डल युवा मोर्चा संयोजक शुभम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सौरव ताखा व जिला महामंत्री मोहित चतुर्वेदी रहे । एवं विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष राजेश नगला तुहिराम,प्रेमसिंह गुंसारा, हरदीप पीर नगर रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।सर्वप्रथम अतिथियों ने मां भारती पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर विधिवत शुरुआत की। जिलाध्यक्ष सौरभ ताखा ने बताया की राजस्थान की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार की लगातार विफलताओं को लेकर व अब तक राजस्थान के इतिहास में पहली बार 20 बार प्रतियोगी परीक्षाओं के लीक होना सरकार की अपंगता व लचीलापन को दर्शाता है। इसी के तहत आज वैर शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसे लेकर युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। युवा मोर्चा ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लीक मामले को प्रखरता से बार-बार उठाया है इस बार भी युवा मोर्चा द्वारा अजमेर स्थित आरपीएससी कार्यालय का घेराव किया जा रहा है ।18 जुलाई को राजस्थान युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अजमेर आरपीएससी कार्यालय का घेराव करते हुए वहां प्रदर्शन करेंगे। जिसमें भरतपुर से हजारों कार्यकर्ता भाग लेने जा रहे हैं ।भरतपुर युवा मोर्चा ने जिला स्तर व मंडल स्तर पर भी अनेकों बार प्रदर्शन करते हुए युवाओं की आवाज को बुलंद किया है ।एवं आगे भी करता रहेगा। भरतपुर युवा मोर्चा अग्रणी होकर युवाओं के हित में आवाज उठाता रहा है।इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल उपाध्यक्ष वेदप्रकाश दत्तात्रेय, डॉ उमेश गोयल,ओमप्रकाश दत्तात्रेय,ठाकुर महेंद्र सिंह,युवा मोर्चा कार्यकर्ता दीपक दत्तात्रेय,राहुल राजपूत,शुभम दत्तात्रेय,प्रणव गोयल, विक्की कटारा,हेमंत कश्यप,सचिन गहलोत,मयंक,राहुल गर्ग, गोलू पंडित,तुषार पुष्प आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।