साईबर ठगों पर बडी कार्यवाही,फर्जी तरीके से संचालित एटीएम मशीन सहित 1 पौश मशीन,32 फर्जी एटीएम व 19 डेबिट कार्ड किये जब्त
साईबर ठगों पर बडी कार्यवाही-रकम निकलने के लिए लगा रखा था खुद ATM : मौके से पुलिस ने एनसीआर कम्पनी की एटीएम मशीन जब्त की । मौके से पुलिस को एक पौस मशीन, 32 फर्जी एटीएम कार्ड तथा 19 फर्जी डेबिट कार्ड भी मिले।
भरतपुर,राजस्थान (भगवानदास)
जुरहराः- जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्यामसिंह के निर्देशन में साईबर अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक कामां हिम्मतसिंह व वृत्ताधिकारी वृत कामां प्रदीपसिंह यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी जयप्रकाश उ.नि. मय जाप्ता द्वारा कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 17 अप्रैल को गांव बामनी से एक फर्जी एटीएम मशीन, एक पौस मशीन, 32 फर्जी एटीएम कार्ड तथा 19 फर्जी डेबिट कार्ड जब्त किये गये हैं।
घटना विवरणः- कल दिनांक 17 अप्रैल को थानाधिकारी जयप्रकाश उ.नि.को मुखबीर से सूचना मिली कि गांव बामनी में सुबहखां पुत्र इस्माईल निवासी बामनी की दूकान मे अकरम पुत्र बरकत, रफीक पुत्र इस्माईल निवासी गांवडी थाना जुरहरा ने एनसीआर कम्पनी की एटीएम मशीन लगा रखी है, जो अन्य कई लोगो के साथ फर्जी एटीएम एवं डेबिट कार्डो से धोखाधडी कर पैसे निकालने का काम करते है। इस सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता ग्राम बामनी पहुंचे। जहॉं मुखबीर के बताए सांकेतिक स्थान सुबह खॉं की दुकान के बाहर दो व्यक्ति खडे दिखाई दिये जो पुलिस को बावर्दी आता देख भागने लगे। पुलिस जाप्ता द्वारा जिनका पीछा कर पडकना चाहा। तो उक्त व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस द्वारा दुकान को चैक किया गया तो दुकान में एक एटीएम मशीन एनसीआर कम्पनी की, 32विभिन्न कम्पनियों के एटीएम कार्ड तथा 19 डेबिट कार्ड मिले।
जिन्हें जब्त कर फरार आरोपियों के विरूद्व थाना जुरहरा पर धारा 419, 420, 384, 467,468, 471, 120बी आईपीसी में दर्ज किया गया है। भागने वाले व्यक्तियों की गोपनीय तरीके से जानकारी की गई तो अकरम पुत्र बरकत व रफीक पुत्र इस्माईल जाति मेव निवासी गांवडी थाना जुरहरा के रूप में पहचान हुई है। उक्त फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
इस कार्यवाही की गठित टीम में जयप्रकाश सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना जुरहरा, जगराम एएसआई, जयपाल सिंह कॉनि. , अनिल कुमार कॉनि., ओमप्रकाश चालक कॉनि. की अहम् भूमिका रही ।