बानसूर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: तीन पिकअप व एक टैंपो से 22 गौवंश कराए मुक्त, आरोपी फरार
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव से भरे 3 पिकअप गाड़ी तथा एक टैंपो को पकड़ा है बानसूर थानाधिकारी रविंद्र कविया ने बताया कि बीती रात्रि को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बानसूर के गांव होलावास के गांव बिलाठ के पास गायों से भरी 3 पिकअप गाड़ी तथा एक टैंपो जा रहा है जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी की गई और गांव बिलाठ के पास गायों से भरे 3 पिकअप गाड़ी तथा एक टैंपो को पकड़ा वहीं गौ तस्कर रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए पुलिस ने गायों से भरे ट्रक को बानसूर की गिरधर गौशाला लेकर आए जहां गौ सेवकों की मदद से ट्रक से गायों को गौशाला में भिजवाया चारो वाहन में से कुल 22 गए बरामद की गई । सभी गायों को इलाज पशु चिकित्सक के द्वारा किया जा रहा है बानसूर डीवाईएसपी मंजू मिश्रा ने बताया कि बीती रात्रि को करीब सुबह 4:00 बजे यह सूचना मिली थी कि गायों से भरे 3 पिकअप गाड़ी तथा एक टैंपो को गौ तस्कर गोकशी के लिए लेकर जा रहे हैं वहीं पुलिस ने वाहनों को जप्त कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है गौरतलब है कि सात दिवस में यह पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। वहीं बानसूर में गौ तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन पुलिस-प्रशासन की सजगता के चलते गौ तस्करों को अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं होने दिया और कार्रवाई करते हुए गायों से भरे ट्रक को जप्त कर लिया वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है