साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई: लाखों रुपए की नगदी और सोना बरामद
राजसमंद (राजस्थान/ पप्पूलाल कीर) विदेशों से दर्ज ऑनलाइन प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने मंगलवार को राजस्थान सहित कई राज्यों में छापेमारी की. राजस्थान के राजसमंद के हाउसिंग बोर्ड में कार्रवाई के दौरान डेढ़ करोड़ की नकदी और इतने ही मूल्य का सोना जब्त किया गया राजसमंद जिले में मंगलवार को सीबीआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लाखों रुपए की नकदी और सोना बरामद किया है.सीबीआई की टीम ने साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले में शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपए नगद और डेढ़ करोड़ रुपए का सोना जब्त किया है. सीबीआई ने यह कार्रवाई इंटरपोल और एफबीआई की रिपोर्ट पर की है.