संत लालदास व पीर बाबा को चढ़ाई चादर: कई प्रांतों के श्रद्धालु रहे मौजूद
कठूमर (अलवर, राजस्थान/अशोक भारद्वाज) कस्बे के गंगा मंदिर के पास स्थित बाबा लाल दास मंदिर में यूपी हरियाणा राजस्थान सहित अनेक प्रांतों के श्रद्धालुओं की मौजूदगी में लाल दास बाबा की मूर्ति को स्नान करा मजार पर चादर चढ़ाई गई और बाबा लाल दास सेवा समिति के अध्यक्ष रमाकांत खंडेलवाल के नेतृत्व में क्षेत्र में सुख शांति की कामना की गई।
हिंदुओं में संत लाल दास बाबा व मुस्लिमों में पीर बाबा के नाम से जाने जाने वाले लाल दास बाबा को चादर चढ़ाने गोवर्धन उत्तर प्रदेश से आई निशा खंडेलवाल व मोहन खंडेलवाल ने बताया कि बाबा को चादर चढ़ाने के लिए अनेक प्रांतों के सैकड़ों लोग आज शामिल हुए हैं और परिवार में सुख शांति की कामना की गई है। वहीं बाबा लाल दास की शोभाय रथ बग्गी में शाम को निकाली गई। इस दौरान लाल दास सेवा समिति के मंत्री नितिन खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल, सुनील बजाज, सुरेश साहू, हितेश खंडेलवाल, टिंकल खंडेलवाल, सहित समिति के अनेक पदाधिकारी व कस्बे के ग्रामीण मौजूद रहे।