शिक्षा विभाग एवं इनाया फाउंडेशन के द्वारा स्पर्श गुड़-टच-बैड-टच व चुप्पी तोडो की दी गई जानकारी
रैणी (अलवर, राजस्थान / महेश मीणा) अलवर के राजगढ उपखण्ड क्षेत्र मे राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद शिक्षा विभाग अलवर एवम इनाया फाउंडेशन के सौजन्य से आर.एच.आई मैगनेसीया के द्वारा समझ स्पर्श की चुप्पी तोडो गुड -टच बैड-टच (जीटी बेटी) राजगढ राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय अलेई,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिकविधालय राजगढ़, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय ढिगावड़ा में छात्रों को इनाया फाउण्डेशन के द्वारा बालक बालिकाओं को समझ स्पर्श की चुप्पी तोडो" के माध्यम से गुड टच, बैड टच, पोस्को एक्ट 2012 .बालिका सुरक्षा हेल्पलाइन आर्टिकल 354, बाल विवाह उन्मूलन एवं अन्य सरकारी पहलुओं की जानकारी दी फाउण्डेशन द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अलवर, राजगढ़, अकबरपुर, उमरैन, कार्यक्रम आयोजित किया। फाउडेशन की सचिव नितिषा शर्मा ने बताया कि पंक्ति के आखिर में खड़े हर उस छात्रों तक पहुंचना होगा। बाड अमबैसडर छात्रा एवम छात्र को बनाए गए हैं। लगभग 1700 छात्रओं को जागरूक किया। जीटी मग, टोफीज, मैडल दिए गए। टीम प्रभारी मुकेश भट्ट एवं टीम सदस्य अर्पण भट्ट। टीम समन्वयक रोहित शर्मा, सुभद्रा हजारीवाल, कुलदीप चौधरी, विराट हजारीवाल के सदस्य सभी का बहुत सयोग मिला!