मोबाइल वेन माईकिंग के माध्यम से बच्चों के बाल अधिकार व संरक्षण के लिए जागरुक किया
थानागाजी अलवर
प्रतापगढ़, बच्चों के प्रति अभिभावकों को जागरूक करने व क्षमता वर्धन कार्य क्रम के तहत् आज प्रतापगढ़ क्षैत्र के ग्राम पंचायत नांगलबानी, अंगारी, आगर नरहेट भडाज, प्रतापगढ़, लालपुरा, भुरीयावास में वर्ड विजन इंडिया के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के तहत एल पी एस विकास संस्थान द्वारा जन जन को जागरूक करने का कार्य किया गया।
एल पी एस विकास संस्थान के निदेशक राम भरोस मीणा ने कहा कि बच्चों को उनके चार अधिकारों जिसमें सुरक्षा का अधिकार, जीवन जीने का अधिकार, सहभागिता का अधिकार व विकास के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ ही कोविड 19 के तहत् चल रहे आंनलाईन स्टेडि के तहत् कही बच्चे अध्यन के साथ किसी गलत व्यक्ति के सम्पर्क में तो नहीं है तथा उन्हें ऐसी स्थिति में अभिभावक सतर्क रहकर बचा सके को लेकर जागरूक किया जा रहा है। आज कार्य क्रम का पांचवां दिन है तथा आज तक चालिसा हजार लोगों से सम्पर्क के साथ ही दस हजार पम्पलेट बांटे जा चुके हैं।
थानागाजी से रामभरोस मीना