कोरोंना से लड़ते हुए जान गंवाने वाले कांस्टेबल का राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
डीग भरतपुर
डीग -10 अगस्त डीग के गांव वेढम निवासी पुलिस कांस्टेबल मैमलाल की सोमवार की सुबह जयपुर के एस एम एस हॉस्पिटल में कोरोना से लड़ते हुए मौत हो गई ।गांव वेढम में उसका अंतिम संस्कार पुलिस गार्ड द्वारा सलामी देकर राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
मृतक कांस्टेबल के बड़े भाई पूर्व सैनिक भोगी राम ने बताया है मैम लाल 35 वर्ष पुत्र अमरचंद जाट अटल बंद थाना भरतपुर में पुलिस कांस्टेबल था ।जो कि 20 जुलाई को ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना से संक्रमित हो गया था ।जिसे इलाज के लिए आरबीएम हॉस्पिटल भारतपुर में दाखिल कराया गया था। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए एस एम एस हॉस्पिटल जयपुर रेफर कर दिया गया जहां सोमवार की प्रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वह अपने पीछे अपनी पत्नी कश्मीरा और संजीव 8 वर्ष और अनुज 5 वर्ष दो बच्चों को विलखता हुआ छोड़ गया है। सोमवार को जैसे ही उसका शव गांव वेढम पहुंचा पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उसकी पार्थिव देह का खोह थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर व भरतपुर से आई पुलिस गार्ड द्वारा सलामी देकर विधिवत दाह संस्कार कर दिया गया।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट