धीमरी में विवादित जमीन को लेकर तनावपूर्ण शांति, चार गिरफ्तार
पहाडी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी क्षेत्र के गांव धीमरी में कृषि भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच हुई लाठी-भाटा जंग के बाद दूसरे दिन बुधवार को तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। एहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। वहीं एक पक्ष के चार जनों को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हुए धीमरी निवासी मेवा सिंह के अलवर अस्पताल में पुलिस के दिए पर्चा बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया है कि 10 मई की सुबह करीब 8 बजे घर के पास अपने खेतों में था। तभी करीब 50-60 जने अपने हाथों में लाठी डण्डे व हथियार लेकर हमारे खेत में घुस आए और हमला कर दिया।
रिपोर्ट में ताहिर सरपंच, अताउल्ला, सददाम व सददाम का छोटा भाई, खुर्शीद, शब्बीर, खुर्शीद का लडका तथा इनकी महिलाएं, गफ्फार, मुस्ताक, जसमाल, वाशिद, जाहिद सहित अन्य को नामजद किया गया है। जिससे उसके सिर, आंख, पैर , हाथ सहित अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। बचाने आई उसकी पत्नी तारीकौर के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की और उसे बेअदब कर दिया। उसके मित्र सुखपाल व उसकी पत्नी सिमरनकौर के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की।
पुलिस तैनात, चार जने गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने मामले में मुस्ताक पुत्र मजीद, बाशिद पुत्र अब्बास, गफ्फार पुत्र सौराब व जसमाल पुत्र रसूला को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। सीओ प्रदीप यादव खुद पहाड़ी में कैम्प किए हुए हैं। पुलिस का कहना है कि गांव में स्थिति नियंत्रण में है।