पुलिस ने 34 लोगों के चालान काट कर बसूला 4400 रूपए जुर्माना
डीग भरतपुर
डीग - 10 अगस्त भरतपुर जिले कोरोना के निरंतर बढ़ते संक्रमण के ग्राफ को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा के निर्देश पर शनिवार - रविवार को उपखंड में दो दिन रहे पूर्ण लॉक डाउन के बाद सोमवार को बाजार खुलते ही लोगों की भीड़ इस तरह उमड़ी कि इस दौरान लोगों को न तो सोसियल डिस्टनसिंग का ध्यान रहा और न ही मास्क लगाने की फिक्र हुई । इस दौरान लोग की बैंकों , ई मित्रों और मेला मैदान स्थित सब्जी मंडी एवं बाजारो में भारी भीड़ लगी देखी गई । इधर एक ओर कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीजों की दिनों दिन बढ़ती संख्या को देखते लोगों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जिस पर पुलिस पुलिस ने ने हेड कांस्टेबल कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में विना माक्स पहनने और और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते मिले 34 लोगों के चालन काटकर 4400 रुपए जुर्माना राशि वसूल की। थाना प्रभारी गणपत राम ने लोगों से कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सरकारी गाइड लाइंस की पालना करने तथा घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने और भीड़ वाले भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की है ताकि उपखंड में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को रोका जा सके।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट