बदमाशों की तलाश में पुलिस की रातभर कवायद, कार बरामद, बदमाश भागे
बयाना भरतपुर
बयाना 15 जून। अज्ञात कार सवार बदमाशों की तलाश में रविवार रात्रि को कोतवाली पुलिस की कवायद हुई। जिसके पश्चात् पुलिस ने बदमाशों की कार को गंभीर नदी की तराई से बरामद कर लिया। जबकि कदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। बीती रात्रि को पुलिस के कंट्रोल रूम से पुलिस कोतवाली पर मिली सूचना के अनुसार नदबई क्षेत्र में संगीन लूट की वारदात को अंजाम देकर भागे अज्ञात कार सवार बदमाशों के बयाना कस्बे के आसपास होने की लोकेशन मिली थी। जिसके पश्चात पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौर व कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा ने पुलिस टीम के साथ इन बदमाशों को पकडने की कमान अपने हाथ में ले कर कस्बे की चारों ओर से नाकाबंदी कर कस्बे में कई स्थानों पर दबिश देते हुए तलाश की।
कस्बे में तलाशी के पश्चात यहां के हिण्डौन रोड पर काॅम्बिंग करते हुए इस कार की तलाश की तो अड्डा मदनपुर गांव के पास संदिग्ध कार नजर आने पर जब पुलिस ने इस कार का पीछा किया। तो उसमें सवार बदमाश इस कार को गंभीर नदी की तराई में भगा ले गए और पुलिस की घेराबंदी को देख अंधेरे का लाभ उठाकर कार को वहीं छोडकर भाग खडे हुए। जिनकी काफी तलाश के बाद भी अभी तक कोई सुराग नही लग सका है। पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू की है। बताया गया है यह कार भी यह बदमाश जयपुर से लूटकर लाए बताए।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट