सैंथल में 151 कुंडीय रुद्र महायज्ञ व श्रीराम कथा के शुभारंभ पर निकाली कलश यात्रा
रितीक शर्मा गोलाकाबास(अलवर)
सैंथल। उपखंड क्षेत्र के वीर तेजाजी महाराज के स्थान पर चल रहे 151 कुंडीय रूद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा कार्यक्रम में 2100 कलश यात्राओं की भव्य कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई| जिसमे कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा एवं प्रधान प्रहलाद मीणा सरपंच कांता देवी गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर कलश एवं शोभायात्रा को रवाना किया| यज्ञ कर्ता महाराज श्री रामदास महाराज के सानिध्य में एवं यज्ञ आचार्य वीरेंद्र शास्त्री ,आचार्य महेंद्र दास शास्त्री द्वारा विधि विधान से मत्रोचारण के साथ कलश पूजन एवं झंडा पूजन के साथ कलश यात्रा को रवाना किया|
कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा एवं जनप्रतिनिधियों का महाराज श्री राम दास द्वारा माला पहनाकर स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया| कलश एवंम शोभायात्रा श्री वीर तेजाजी स्थान से रवाना होते हुए कस्बे के मुख्य मुख्य मार्गो से गुजरी जहां पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया एवं यज्ञ करता महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया|ग्रामीणों ने जगह-जगह ठंडी शरबत एवं पानी के टैंकरों की व्यवस्थाएं लोगों को पीने लिए की|गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा एवं शोभायात्रा गुजरी जहां महिलाएं गीत गाकर नाचती गाती हुई जा रही थी|भीड़ को नियंत्रित करने एवं साधनों की आवाजाही के लिए ग्रामीणों ने व पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग किया गया|महायज्ञ में सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक हवन पूजन एवं दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक श्री राम कथा होगी यज्ञ में चकरी झूला,सर्कस, खिलोने,छोटे झूले सहित अन्य कार्यक्रम दिखाए जाएंगे जिसकी तैयारियां शुरू हो रही है|इस भव्य कलश यात्रा में आसपास के क्षेत्र के लोगों की भीड़ रही|इस में भंडारा पसादी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पंकत प्रसादी ग्रहण की| इस मौके पर तेजाजी मंदिर में भव्य झांकी सजाई गई।