पहाड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही: केंट्रा मे छुपाकर ले जा रहे थे 1 करोड़ 32 लाख के मोबाइल, आधा दर्जन गिरफ्तार
ट्रांसर्पोट कम्पनी कर्मी केन्ट्रा में छुपा कर करोडो के मोबाइल चोरी से हरियाणा ले जाते पकडे
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी पुलिस ने रविवार को बंद बोडी की केन्ट्रा (पार्सल) में सदिग्धावस्था में सामान से भरी चेन्नई से मेवात के पहाड़ी इलाके से होकर हरियाणा जा केन्ट्र जप्त किया है। इसके साथ चल रही शिफट कार भी जप्त की है जिसमें सवार चार जनो को गिरफ्तार किया है। जॉच में केन्ट्रा मे कार के टायारो के पीछे करीब 1 करोड 32 लाख के 406 चोरी के मोबाईल फोन बरामद किए गए है। जो ऑमेजन कम्पनी का माल बताया गया है। जिसके 470 मोबाइल चेन्नई परिवहन के समय चालक की मिली भगत से चोरी कर लिए गए थे।
कामां सीओ प्रदीप कुमार यादव ने बताया हे की फरीदाबाद मे स्थित फास्ट्रेक लोजिस्टीक ट्रासपोर्ट कम्पनी की केन्ट्रा में 4 जून को विलास पुर गुडगावा से हेदराबाद के लिए ऑमजेन कम्पनी के ए-प्लस कम्पनी के करोडो रूपये के मोबाइल लोड होकर चेन्न्नाई के लिए रवाना हुए। जिसमे रास्ते में 470 मोबाइल चोरी कर लिए गए ओर चालक गाडी छोडकर फरार हो गया। जिसका मुकदमा हेदराबाद में 8 जून को करा दिया गया।
चोरी किए गए मोबाइलो को इसी ट्रासर्पोट कम्पनी की दूसरी गाडी हेदराबाद से सीएट कम्पनी के टायर लोड कर गुडगावा के लिए रवाना हुई। जिसमें फोरमेन व चालको की मिली भगत से चोरी के मोबाइलो के आठ कार्टूनो में पैक 406 मोबाइलो को टायारो के बीच छुपा कर रख दिया गया।
जिन्हे बेचने हरियाणा ला रहे थे। सूचना पर पहाडी पुलिस ने रविवार को नाकेबंदी के दौरान ट्रक व रैकी कर रही शिफ्ट कार मे सवार चालको को गिरफ्तार कर लिया है मामले की रिर्पोट ट्रांसर्पोट संचालक राहुल पब्बी फरीदाबाद ने दर्ज करा दी है पुलिस उनसे अन्य पूछताछ करने मे जुटी हुई है
ओटीपी से खुलता था कंटेनर का डिजिटल लॉकर फिर केसे हुई चोरी ??
पुलिस की जांच में हैरान कर देने वाली बात सामने आई है पुलिस का कहना है कि जिस कंटेनर से मोबाइल चोरी हुए उसके दरवाजे में डिजिटल लॉक लगा हुआ है जो ओटीपी के माध्यम से खुलता था फिर भी मोबाइल चोरी हो गए इसलिए शंका है कि इसमें ट्रांसपोर्ट कंपनी के ही किसी स्टाफ की मिलीभगत हो सकती है जिससे डिजिटल लॉकर का ओटीपी लिखवा पकड़े गए बदमाशों से गहनता से पूछताछ की जा रही है