अग्नि पथ योजना के खिलाफ ब्लाक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) उपखंड मुख्यालय वैर में अग्निवीरो के खिलाफ धरना प्रदर्शन मे कैलाश सोयल पूर्व प्रभारी सेवादल राजस्थान ने बोलते हुए कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी मैं जमीन आसमान का अंतर है।बेरोजगार के साथ इस समय सेना की भर्ती मैं अग्निवीरो के नाम पर युवाओ के साथ छलाबा किया जा रहा है। बेरोजगारो के साथ पकोड़े तलबाने पर तुले हुए हैं मोदी जी ये जनता है आपको कभी माफ नही करेगी। प्रभारी ने आगे बोलते हुए कहा था कि आप सेना को आडनी ओर अंबानी के हाथो क्यों बेचना चाहते हो दूसरी ओर आप युवाओ को रोजगार का सपना सजा रहे हो । युवाओ के साथ छलाबा क्यों कर रहे हो ।राहुल गाँधी ने चेताते हुए पहले ही कहा था किआप देश मे भुखमरी फैला कर अराजकता को बढ़ावा दे रहे हो ।आप हमेशा हिन्दू मुसलामन की राजनीति करते हो लेकिन शिक्षा और बेरोजगारी के बारे मे कभी कुछ नही बोलते इसी कड़ी में बोलते हुऐ पूर्व चेयरमैन देशराज पहाड़िया ने प्रधानमंत्री को चेताते हुऐ कहा कि जब हर साल पचास हजार नौकरियां सेना मे हर साल दी जा सकती है तो ये अग्नि वीरो के नाम पर चार साल के लिए पैतालीस हजार ही क्यों की जा रही हैं इससे बेरोजगारी तो निश्चित बढ़ेगी ही पर सेना मैं भी दुर्बलता आएगी ।आज चीन अपना मुंह फाडे खड़ा है अगर नही चेते तो इसका परिणाम बुरा होगा । साथ ही देश गर्त मैं चला जायेगा बेटा 4 साल मे रिटायर्ड हो जाएगा और पिता नौकरी करता रहेगा। अग्निवीरो के नाम पर का छलावा क्यों किया जा रहा है। जब अग्निवीरो को बीजेपी के कार्यालय पर गार्ड ही बनाना चाहती हैं तो सेना के साथ सौतेला व्यवहार क्यों एक तरफ तो लगातार बेरोजगारी बढ़ रही हैं और दूसरी तरफ मोदी जी सेना के पांच हजार पद खत्म करके सेना का सत्यानाश करना चाहती हैं बीजेपी की ये मन मानी नही चलेगी ओर युवाओ के आगे आप को झुकना पड़ेगा । आप की योजना पब्लिक को समझ नही आती तो आप माफी मांगकर काम चलाते हैं जैसे किसानों के आंदोलन के सामने आप को झुकना पड़ा था ।ऐसे ही देश और सेना से माफी मांग कर आप युवाओं से माफी मांगकर इस अग्निवीरो के आदेश को बापस लेने पर मजबूर होना पड़ेगा। वैर ब्लाक अध्यक्ष सुगड सिंह भुसावर ब्लाक अध्यक्ष महेश मीणा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमे जड़ से बीजेपी को उखाड़ फेंकना होगा इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा और अग्नि वीर भर्ती का पुरजोर तरीके से विरोध करना होगा भुसावर शहर अध्यक्ष चन्दर अवस्थी चैयरमैन ने युवा को आगे बढ़ने और इस योजना का विरोध करने के लिए आमंत्रित किया। भुसावर चैयरमैन प्रतिनिधि प्रकाश जाटव ने मंच का संचालन करते हुए कहा युवाओं के लिए कोरे सपने है। एसडीम को राष्ट्पति के नाम ज्ञापन दिया। इस मौके पर किशन लाल धाकड़,मान सिंह सैनी,मुकेश सैनी , सतीश जैन,नवरंग मीना, राकेश मीणा ,तेजसिंह, पिंटू, दिनेश,देवो,सुगर सिंह, धारा मीणा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।