राजस्थान युवा महोत्सव का ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम:प्रतिभाओं को किया सम्मानित
खैरथल,अलवर (हीरालाल भूरानी)
राजस्थान युवा ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को कस्बे के सीनियर हायर सेकंडरी स्कूल के खेल मैदान में आयोजित किया गया।
महोत्सव के समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक दीपचंद खैरिया मुख्य अतिथि रहे जबकि अध्यक्षता उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा ने की। प्रतियोगिता में 444 युवाओं के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में रजिस्ट्रेशन किया गया था लेकिन प्रतियोगिता में 260 बच्चों ने भागीदारी की। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्हें देश का उज्जवल भविष्य बताया। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति प्रधान बी पी सुमन सहित गिरीश डाटा, पार्षद हेमराज मूलानी( जाजन ), मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा ने की। कार्यक्रम में 15 प्रतियोगिता के संभागी द्वारा योगा, शास्त्रीय एकल गायन, वाद्ययंत्रों पर प्रदर्शन,लोक नृत्य,नाटक, समूह चर्चा, स्लोगन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया था। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले प्रतिभागी को कला रत्न से सम्मानित किया गया। समारोह में ब्लाक शिक्षा अधिकारी भारत भूषण शर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बीना गुप्ता, नायब तहसीलदार रामकिशन वर्मा, नगरपालिका के कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी मोतीलाल वर्मा सहित ब्लाक स्तरीय अनेकों अधिकारी व संस्था प्रधान उपस्थित रहे।
कला रत्न से किया सम्मानित --
स्लोगन लेखन में नीरज, कनिष्क,निखिल, सामूहिक नृत्य में एंजल एकेडमी स्कूल खैरथल, कविता ग्रुप चिकानी, काजल ग्रुप चिकानी,एकल शास्त्रीय गायन में भूमि रतनावत, मयंक शर्मा, बलजीत क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।