कलाकंद फैक्ट्रियों पर दूसरे दिन भी जारी रही कार्यवाही :कलाकंद व्यापारियों को जेल भेजा
खैरथल ,अलवर (हीरालाल भूरानी)
खैरथल कस्बे में गुरुवार को एस ओ जी जयपुर की सीआईडी सीबी टीम की ओर से पांच कलाकंद की निर्माण इकाइयों पर दबिश देते हुए कलाकंद के नमूने लिए गए थे लेकिन एस ओ जी की ओर से संतुष्ट नहीं होने पर शुक्रवार को पुनः जयपुर से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को फैक्ट्रियों में जब्त किए कलाकंद के पुनः नमूने लिए। वहीं पांचों फैक्ट्रियों में करीब 1500 किलोग्राम कलाकंद मानक में सही नहीं पाए जाने पर नष्ट कराया गया।
इस मौके पर एडीशनल एसपी दिलीप कुमार, किशनगढ़ बास डीएसपी जयप्रकाश बेनीवाल, खैरथल व ततारपुर पुलिस का जाप्ता सहित जयपुर व अलवर की स्वास्थ्य विभाग की टीम आदि ने कलाकंद फैक्ट्रियों पर पहुंच कर पुनः कार्यवाही की। इस मामले में पुलिस की ओर से गुरुवार देर रात तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी लेकिन एस पी के सख्त रुख के चलते रात्रि करीब 2 बजे रिपोर्ट दर्ज करते हुए विजय दूध डेयरी,अमन मिल्क प्रोडक्ट्स, देवानंद मिल्क केक शाप, भगवान दास मिल्क केक शाप,व कामधेनु मिल्क प्रोडक्ट्स के खिलाफ अलग - अलग पांच रिपोर्ट दर्ज करते हुए इनके मालिकों पीयुश असरानी पुत्र देवानंद, दिलीप कुमार पुत्र नारायण दास, प्रताप कुमार पुत्र टीकम दास,नानक राम पुत्र गोविन्द राम, नरेश कुमार पुत्र दौलत राम को गिरफ्तार किया। जिन्हें शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।