रीट भर्ती परीक्षा मे एल1 मे एल2 के अभ्यर्थियों को शामिल ना कराने को लेकर शिक्षा मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
अलवर,राजस्थान
अलवर:- रीट भर्ती तृतीय श्रेणी परीक्षा में चल रही एल वन में एल टू के अभ्यर्थियों को शामिल करने को लेकर चल रही असमंजस स्थिति को स्पष्ट करने व एल वन में एल टू के अभ्यर्थियों को शामिल नहीं करने के लिए शिक्षा मंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को युवा अरविंद चौधरी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया । अरविंद ने बताया कि सरकार ने रीट भर्ती तृतीय श्रेणी परीक्षा में एल वन में एल टू के अभ्यर्थियों को शामिल करने की स्थिति में असमंजस बना रखा है । तो उसके विरोध में अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है जिसमें एल वन में एल टू के अभ्यर्थियों को शामिल नहीं करने का निवेदन किया गया है । छात्रोंवने बताया कि बीएड वाले अभ्यर्थी के पास तृतीय श्रेणी एल टू , द्वितीय व प्रथम श्रेणी परीक्षा देने के लिए पर्याप्त पात्रता है परंतु डीएलएड वाले अभ्यर्थियों के पास केवल एल वन ही एक मात्र विकल्प है । इसलिए एल वन में केवल डीएलएड वाले अभ्यर्थियों को ही मौका दिया जाए । अगर ऐसा नहीं किया गया तो ये छात्र हितों का हनन होगा । छात्र सड़को पर उतारकर आंदोलन करेंगे । इस दौरान अभ्यर्थी अरविंद कुमार, तिलक राज गुप्ता , सुनील कुमार , जोगेंद्र सिंह , महेश राणा आदि मौजूद रहे।