स्वस्थ रहेगा तन- तभी लगेगा मन के तहत लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर: बांटे गर्म कपडे
देवगढ़ (राजसमंद/ राजस्थान) देवगढ़ तहसील के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय मदारिया मे मिशन नींव सेवा संस्थान के विशेष सहयोग से शिफ़ा त्रिवेणी हॉस्पिटल, ओल्ड फतहपुरा, उदयपुर की तरफ से निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया | डॉक्टर शबनम अली, सन्तोष सालवी (हॉस्पिटल पार्टनर), डॉ. एस. के. झा (मेडिकल डायरेक्टर), डॉ. सरिता जैन ने विद्यालय के समस्त बच्चों और ग्रामीणों की निशुल्क जाँच कर, उन्हें उचित परामर्श देकर निःशुल्क दवाई वितरण की | साथ ही शिफा त्रिवेणी हॉस्पिटल की पार्टनर की तरफ से विद्यालय के समस्त बच्चों को करीब 100 बच्चों को से सर्दी से बचाव हेतू ऊनी स्वेटर वितरण किए गए | साथ ही मेडिकल टीम ने बच्चों को स्वच्छता के साथ विद्यालय मेें नियमित तोड़ पर आने के लिए प्रेरित किया | विद्यालय परिवार की ओर से समस्त भामाशाहो का माला व उपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया गया और धन्यवाद ज्ञापित किया | इस दौरान प्रिंसिपल विरम बुनकर, अध्यापिका यशवन्ती तिवारी, अध्यापक दिनेश सेन,दिनेश रेगर, पंकज मीणा, चेतन सिंह राजपुत, हेमेंद्र सिंह, देवीलाल प्रजापत, एस एस एम सी अध्यक्ष गोपिलाल खटीक, मिशन नींव सेवा संस्थान अध्यक्ष कवि जसवंत लाल खटीक, हीरा लाल कोठारी, लक्ष्मण नाथ मौजूद थे |