11वीं की छात्रा की मौत के बाद भी नहीं बना ब्रेकर: स्कूल पर ताला जड़ विद्यार्थियो ने किया विरोध
अलवर (राजस्थान) अलवर शहर के निकट राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल देसूला की 11वीं की छात्रा की रोड एक्सीडेंट में मौत के बाद भी रोड पर ब्रेकर नहीं बना तो सोमवार सुबह स्टूडेंट्स ने स्कूल पर ताला जड़ विरोध किया। करीब एक घंटे तक स्कूल बंद रखा गया। इस दौरान नवीं की छात्रा बेहोश हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जल्दी ब्रेकर बनवाने का आश्वासन के बाद स्कूल का ताला खोला गया। शाम 4 बजे तक ब्रेकर बनाने का काम शुरू करने का आश्वासन दिया गया है।
अलवर के ख्ढ थाना क्षेत्र के देसूला गांव के पास अलवर रामगढ़ रोड पर वाहनों की रेलमपेल रहती है। स्पीड से वाहन दौड़ते हैं। यहीं पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल है। जिसमें करीब 11 सौ स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। जिनको रोजाना रोड पार करना पड़ता है। तेज रफ्तार में आने वाले वाहनों से आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं होती है। दो दिन पहले स्कूल की 11वीं की छात्रा को अज्ञात वाहन ने टककर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद स्टूडेंट्स ने रोड पर जामलगाया था। ब्रेकर बनवाने की मांग की थी।
प्रशासन ने दो दिन पहले तुरंत ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया था। उसके बावजूद ब्रेकर नहीं बना। इसके विरोध में स्कूल पर ताला जड़ दिया। करीब एक घंटे तक स्कूल बंद रखा गया। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। एक घंटे की समझाइश के बाद स्कूल खोला गया। स्टूडेंट्स को जल्दी ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया गया।
11वीं की छात्रा की मौत: ब्रेकर नहीं बना तो अब ताला जड़ा
रोड पर सोमवार को भी ब्रेकर नहीं मिला तो स्कूल के बच्चों ने सुबह ताला जड़ दिया। बच्चों ने कहा कि- दो दिन पहले स्कूल की छुट्टी के बाद रोड क्रॉस करते समय 11वीं की छात्रा प्रिया की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। उसके बाद भी ब्रेकर नहीं बना। स्कूल पर ताला जड़ विरोध जताया गया। इस दौरान नवीं की छात्रा बेहोश हो गई। जिसे अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।