सीबीईओ गोविंदगढ़ ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) गोविंदगढ़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह ने 3 दिसम्बर को आयोजित होने वाली पीटीएम को लेकर आज विद्यालयो का औचक निरिक्षण किया, हम आपको बता दे की सीबीईओ द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदगढ़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामबास, उच्च प्राथमिक विद्यालय इरनिया, प्राथमिक विद्यालय खदानिया का औचक निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान आरकेएसएमबीके, यू-डाइस, एमडीएम, एवं शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यालयो का भौतिक निरीक्षण किया, साथ ही विद्यार्थियो से संवाद कर विद्यालय की कार्यशैली व शैक्षणिक गतिविधियो की जानकारी ली
इस दौरान खदानिया विद्यालय में कमियां पाए जाने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा पीईईओ को पाबंध कर सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। कई विद्यालयो एमडीएम खाद्यान की सप्लाई नही होने के कारण खाद्यान की मात्रा कम होने की जानकारी मिली जिस पर सीबीईओ ने तत्काल प्रभाव से एमडीएम खाद्यान सप्लायर को संपर्क कर शीघ्र एमडीएम खाद्यान सप्लाई करने के निर्देश दिए|
जब हमारी मीडिया टीम ने एमडीएम राशन सप्लायर महावीर शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास गेहूं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में थी लेकिन चावल की उपलब्धता नहीं होने के कारण सप्लाई में देरी हुई 2 दिन पूर्व ही है चावल की उपलब्धता हो पाई है जिसके बाद सप्लाई शुरू कर दी हैl साथ ही उन्होंने बताया कि गोविंदगढ़ लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के कुछ विद्यालयों में गेहूं चावल के मात्रा कम होने की जानकारी उन्हें मिली है आगामी 1-2 दिवस में इन विद्यालयों में राशन सप्लाई कर दी जाएगी,, निरीक्षण के दौरान इंटेडा पीईईओ पुष्पा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मनोज सिंह चौहान, योगेंद्र द्विवेदी, महेश आदि मौजूद रहे।