दो वर्ष से नहीं हुई सीडब्ल्यूआर की सफाई: गंदा पानी पीने को मजबूर कस्बेवासी
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामां जलदाय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कामा कस्बे की जनता को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है जलदाय विभाग के द्वारा विभागीय परिसर में स्थित सीडब्ल्यूआर की सफाई नहीं कराई गई है जिससे सीडब्ल्यू आर मे गंदगी का आलम है कस्बे की जनता को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है|
मिली जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग कार्यालय में स्थित सीडब्ल्यूईर मे बाहर से आने वाले पानी को डाला जाता है पानी एकत्रित होने के बाद पंप चलाकर इसी पानी से टंकियों को भरा जाता है टंकियों के माध्यम से कामा कस्बे की जनता को पेयजल आपूर्ति होती है। मजेदार बात यह है कि पानी एकत्रित करने के लिए बनाए गए सीडब्ल्यूआर की सफाई करीब पौने 2 वर्ष पूर्व 29 सितम्बर 2020 को कराई गई थी करीब पौने दो वर्ष बीत जाने के बाद भी जलदाय विभाग के अधिकारियों ने इस वाटर टैंक की सफाई करने के लिए रुचि नहीं दिखाई है इस वाटर टैंक में गंदगी का आलम व्याप्त है गंदे पानी की ही कस्बे के जनता को पेयजल सप्लाई की जा रही है जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है हम आपको बता दें कि पिछले तीन-चार दिनों से कामा कस्बे को चंबल व स्थानीय पानी को मिक्स करके जलापूर्ति की जा रही है लोगो को गदला और दुर्गंध युक्त पानी सप्लाई हो रहा है जिससे कस्बे की जनता में नाराजगी व्याप्त है कस्बे की जनता ने जलदाय विभाग में स्थित सीसीडब्ल्यूआर की सफाई करा कर साफ पानी की पेयजल सप्लाई करने की मांग की है वही जलदाय के अधिकारियों का कहना है कि अभी चंबल का गदला पानी आ रहा है उसमें कुछ मिट्टी आ रही है जैसे ही स्वच्छ पानी आने लगेगा उसके बाद सीडब्ल्यूआर की सफाई करा कर साफ पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी|