अंकिता हत्याकांड को लेकर बदायूँ में निकला कैंडल मार्च

Sep 1, 2022 - 04:03
 0
अंकिता हत्याकांड को लेकर बदायूँ में निकला कैंडल मार्च
अंकिता हत्याकांड को लेकर बदायूँ में निकला कैंडल मार्च

बदायूं (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल/अभिषेक वर्मा) अंकिता हत्या कांड को लेकर उत्तर प्रदेश के जिला बदायूँ के दातागंज में भाजपा पदाधिकारी, हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी,आरआरएस पदाधिकारी सहित तमाम युवाओ नगर वासियों ने छात्रा अंकिता के हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर पैदल कैंडल मार्च निकाला साथ ही जोर शोर कर नारे लगाए। झारखंड के अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों मे आक्रोश है।जगह-जगह लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और कैंडल मार्च निकाल कर छात्रा अंकिता को श्रद्धांजलि दे रहे है. वहीं लोगों ने अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की जोरदार मांग की है. लोगों को कहना है कि आरोपी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए और उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए झारखंड की दुमका निवासी छात्रा अंकिता  के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला. जो दातागंज के श्याम धर्मशाला से होकर अरेला तिराहे के लखनऊ मार्ग  पर समाप्त हुआ इस कैंडल मार्च में शामिल लोगों द्वारा हत्यारे को अविलंब फांसी देने की मांग की गई और अंकिता के परिवार वालों को सरकार द्वारा आर्थिक मदद देने की भी बात कही गई.  छात्रा अंकिता के साथ जो हुआ वो घटना बहुत दुखद है. इसके हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए और परिवार वालों को आर्थिक मदद दी जाए, यही हमारी मांग है. जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई हो और छात्रा अंकिता को न्याय मिले ऐसा  लोगों का कहना है  छात्रा अंकिता सिंह की बर्बरता पूर्ण हत्या के विरोध में कई सामाजिक संगठनों द्वारा जन आक्रोश कैंडल मार्च यात्रा निकाला गया है  लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले धड़ल्ले से बढ़ते चले जा रहे हैं और सरकार ऐसे असामाजिक तत्वों को प्रश्रय देने का काम कर रही है. इसे जल्द से जल्द रोकना होगा. वहीं,  सरकार स्पीडी ट्रायल चलाकर हत्यारे  को फांसी की सजा सुनाए और छात्रा अंकिता को जल्द से जल्द न्याय मिले.अंकिता के हत्यारे को सरकार जल्द से जल्द फांसी की सजा दे, तभी अंकिता की आत्मा को शांति मिलेंगी बताते चले कि क्या है पूरा मामलाः आपको बता दें कि झारखंड में दुमका की रहने वाली अंकिता सिंह को एक सरफिरे आशिक शाहरुख ने पेट्रोल डालकर जला दिया था. जिससे उसकी स्थिति काफी खराब हो गई. बीते सोमवार को 5 दिनों बाद अंकिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि दुमका पुलिस ने शाहरुख और उसके सहयोगी नईम को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस घटना के बाद पूरे देश में लोगों में खासा आक्रोश है और देश का युवा वर्ग हत्यारे शाहरुख और नईम को जल्द फांसी देने की मांग कर रहे हैं. बिहार में भी इसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा है और कई जिलों में अंकिता को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन जारी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है