भारतीय सेना में 30 वर्ष की गौरवमय सेवा पूर्ण कर कैप्टन भंवर सिंह गिल हुए सेवानिवृत्त
उदयपुरवाटी (झुंझुन, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के गुढ़ा तहसील के गाँव गिला की ढाणी के कैप्टन भँवर सिंह गिल सुपुत्र श्रीमती बिमल देवी व श्री मनफूल सिंह गिल भारतीय सेना में 30 साल की गौरवमय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होकर दिनाँक 01 नवम्बर 2022 को अपने घर पहुंचे । ये अवसर इस लिए भी खास रहा कि दिनाँक 01 नवम्बर को ही उनका 51वाँ जन्मदिन था । 01 नवम्बर 2022 को उन्होंने अपने जीवन के 50 बसंत (गोल्डन जुबली) भी पूर्ण के लिए कैप्टन गिल का गाँव पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत ।
कैप्टन गिल जैसे ही जोधपुर से गाँव पहुचने के लिए उदयपुरवाटी पहुचने का समाचार मिला वसे ही गिला की ढाणी, भोड़की, गुढ़ा, व आसपड़ोस लोग तथा कैप्टन गिल के परिजन, रिस्तेदार गुढ़ा में डीजे , ढोल नगाड़ों व फूल मालाये लेकर सम्राट होटल के पास एकत्रित होने लगे । जैसे ही कैप्टन गिल करीब 10 बजे सम्राट होटल गुढ़ा के पास सेना के अफसरों व जवानों के दल के साथ पहुँचे वहाँ से कैप्टन गिल को 50 - 55 गाड़ियों के काफिले के साथ ओपन गाड़ी में मोदी स्टाइल में आगे पीछे डीजे पर देशभक्ति के गानों के साथ लेकर चले । इस काफिले का नेतृत्व कैप्टन राम निवास ताखर दलेलपुरा कर रहे थे और इसका संचालन कैप्टन गिल के बेटे राजा गिल कर रहे थे । कैप्टन गिल के गुढ़ा निवास किसान कॉलोनी गेट (गढवाल हॉस्पिटल के सामने) के पास हुआ स्वागत।
कैप्टन गिल इस समय किसान कॉलोनी गुढ़ा कस्बे में अपने स्वंय के मकान में परिवार सहित रहते है । यही पर उनके छोटे भाई शिव प्रसाद भी अपने स्वंय मकान में परिवार सहित रहते है । जब कैप्टन गिल का काफिला सम्राट होटल से चंवरा मोड़, पुलिषथाना , भोड़की चौराहा होते हुए इनके मकानों के पास किसान कॉलोनी गेट ( गढ़वाल हॉस्पिटल के सामने) पहुंचा जहाँ पर सेकड़ो लोग पहले से ही इनका इंतजार कर रहे थे । यहाँ पर कई पूर्व सैनिको, व्यपरियों, मित्रो व रिस्तेदार द्वरा कैप्टन गिल का माल डालकर स्वागत व सम्मान किया गया। यहाँ से कैप्टन गिल रैली के रूप में सेकड़ो गाड़ियों व आगे पीछे डीजे पर देशभक्ति के गानों के साथ अपने पैतृक घर गिलो की ढाणी के लिए निकले । रास्ते मे कैप्टन गिल का जगह जगह फूलमालाओं से स्वागत किया गया । कैप्टन गिल जब भोड़की होते हुए घर पहुंचे जिसमे 14- 15 किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब 2 घंटे लगे । घर पहुंचे पर सबसे पहले अपने इष्टदेव बालाजी महाराज को नमन कर आशीर्वाद लिया।
जैसे ही कैप्टन गिल अपने गाँव पहुंचे सबसे पहले अपने इष्ट देव बालाजी महाराज को अर्धांगिनी श्रीमती उर्मिला देवी (जोड़े के साथ) नमन कर पूजा अर्चना की और प्रशाद चढ़ाकर आशीर्वाद लिया । कैप्टन गिल के 30 वर्ष की सैन्य सेवा पूर्ण कर सकुशल घर लौटने पर कैप्टन गिल की माताजी श्रीमती बिमला देवी, बेटा राजा गिल, बेटी नेहा गिल, भाई शिव प्रशाद गिल, श्रीमती सरोज देवी, सौरभ गिल, खुशबू गिल सहित पूरे परिवार ने भगवान के समक्ष दण्डवत प्रणाम किया और आगे भी परिवार पर आशीर्वाद बनाये रखेने की कामना की । हजारों लोग उपस्तित रहके इस खासपल के गवाह बने ।
बलजीमहाराज का आशीर्वाद लेकर कैप्टन गिल का घोड़ी पर बैठा कर महिलाएं मंगलगीत गाती हुई घोड़ी के साथ डीज पर नाचती हुए घर में प्रवेश करवाया। घर पहुँचते ही सबसे पहले अपने माता पिता (श्रीमती बिमला देवी, श्री मनफूल गिल) व सास ससुर ( श्रीमती परमेश्वरी देवी, श्री फूलचंद मोटसरा) चाचा रामजीलाल गिल सहित बड़ो का पैर छूकर आशीर्वाद लिया । कैप्टन गिल ने परिवारजनों, रिस्तेदारों, सेना के साथियों, पूर्वसैनिकों व सेकड़ो लोगों की मौजूदगी में केक काटकर मनया 51वाँ जन्मदिन।
कैप्टन गिल ने परिवारजनों, रिस्तेदारों, सेना के साथियों, पूर्वसैनिकों व सेकड़ो लोगों की मौजूदगी ने केक काटकर अपना 51वाँ जन्मदिन (गोल्डनजुब्ली) सेलिब्रेट की । कैप्टन गिल ने सबसे पहले केक काटकर अपने मातापिता,सास ससुर को खिलाकर पुत्रमधर्म का फर्ज निभाया व आशीर्वाद लिया। इसके बाद अपनी जीवनसंगिनी सहित पूरे परिवार को केक खिलाया तथा इन सभी ने भी कैप्टन गिल को केक खिलाकर व गिफ्ट देकर शुभकामनाएं दी और भगवान से उनके लंबे स्वस्थ जीवन की कामना की ।
कैप्टन गिल के माता पिता ने अपने होनहार लाडले के सेना से 30 साल की सेवा से सकुशल लौटने और 51वे जन्मदिन में उपलक्ष में 13 जरूरतमंद परिवारों को डबल बेड के कंबल वितरित किये । इन जरूरतमंद लोगों नेइस नेक कार्य के लिए उनके स्वस्थ व लंबे जीवन की कामना की ।
सेना से आये सूबेदार/ क्लर्क हरबीर सिंह, सूबेदार देवेन्द्र सिंह, नायब सूबेदार रितेश कुमार, नायब सूबेदार मैदन सिंह, नायब सूबेदार आरिफ खान, हवलदार श्रीधर, हवलदार दुर्गा प्रसाद, हवलदार सही राम, हवलदार संदीप पूनिया, हवलदार राजवीर, हवलदार जितेंद्र परमार सहित उनके परिवार ने जन्मदिन पर गिफ्ट देकर शुभकामनाएं दी व हमेशा स्वस्थ व लंबी उम्र की कामना की ।
इस 51वे जन्मदिन के गवाह बने सेकड़ो भूतपूर्व सैनिक । इस अवसर पर कैप्टन राम कुमार, कैप्टन कुरड़ा राम, कैप्टन राम निवास ताखर, कैप्टन राम स्वरूप, सुबेदार शिव राम, सूबेदार प्रभुराम जाट सहित सेकड़ो पूर्व सैनिकों ने कैप्टन भँवर सिंह गिल को 51वे जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाई दी तथा उपहार भेंट किये। सभी भूतपूर्व सैनिकों ने कैप्टन गिल को स्वस्थ रहकर समाजिक जुमेदारियो के प्रति सचेत किया। कैप्टन ताखर ने कैप्टन गिल के 30 साल में शानदार सैनिक जीवन की उपलब्धियों के बारे में बताय और साथ ही साथ भूतपूर्व सैनिको की ओर से शाल ओढ़कर व साफा बांधकर स्वावत किया । इंसानियत ग्रुप के संस्थापक कैप्टन राम निवास ताखर ने इंसानियत ग्रुप समिति दलेलपुरा की और सेस्म्रति चिन्ह भेंट कर कैप्टन गिल का स्वागत सत्कार किया । कैप्टन गिल इस संस्था के 2021 से ही सदस्य है । ये संस्था जरूरतमंद लोगों की सेवा करती है । 30 अक्टूबर 2022 को इस संस्था ने 150 जरूरतमंद परिवारों को डबल बेड के कंबल वितरित किये है।
इस ऐतिहासिक समारोह में सेनिको, भूतपूर्व सैनिकों, परिवारजनों, रिस्तेदारो, ग्रामवासियों के साथ साथ एसबीआई गुढ़ा के मैनेजर रमोवतार वर्मा अपने स्टाफ सहित पहुंचे। झुन्झुनू जिले कि एलआईसी की टीम के कई अधिकार भी उपहार भेंट कर शुभकामनाएं दी । पोसाना के सरपंच अमित मेचु, समाजसेवी सेवी सुधींद्र मुंड, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के गुढ़ा ब्लाक अध्यक्ष कैप्टन राम स्वरूप ढाका, सरपंच सिग्नोर उमेद सिंह कुड़ी, सरपंच बामलास एडवोकेट जय पाल जाखड़, एडवोकेट मदन सिंह, एडवोकेट विधाधर गिल, डॉ नरेंद्र गिल, गढ़वाल हॉस्पिटल के डायरेक्टर हरलाल गढ़वाल व सहित सेकड़ो लोगो पहुंचकर शुभकामनाएं दी। राजा गिल के दोस्तों व युवा टीम (सेकड़ो युवाओ ) ने कैप्टन गिल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया । कैप्टन गिल व उनके परिवार द्वरा सभी लोगो व ग्रामवासियों के लिए स्वादिष्ट प्रसाद का आयोजन किया । इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए समारोह में पहुंचे सभी लोगो, परिवारजनों, रिस्तेदारो, दोस्तो , ग्रामवासियों का तहदिल से धन्यवाद किया तथा विशेषकर यूनिट से आये सेनिको, भूतपूर्व सैनिकों ,भाई शिव प्रसाद की एलआईसी टीम तथा राजा गिल के साथी युवाओ का भी तहदिल से धन्यवाद किया ।
मंच संचालन कर इस समारोह में चार चाँद लगाए वीर विरांगना के प्रधान संपादक राधेश्याम भारती व कैप्टन राम निवास ताखर, दलेलपुरा ने । राधेश्याम भारती ने लोगो को इस गांव के पुराने इतिहास (करनिराम रामदेव के बलिदान व स्योनाथ गिल के राजनीतिक कद) की याद दिलाई और कैप्टन गिल को उनके पदचिन्हों पर चलकर समाज का नेतृत्व करने का आह्वान किया। अंत मे भारत माता के जयकारों के साथ ऐतिहासिक समारोह का समापन हुआ।