घरेलू गैस उपयोग के दौरान सावधानी: सुरक्षा संगोष्ठी कार्यक्रम में विभिन्न दी जानकारियां
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) कस्बे के ढीस रोड पर स्थित यूरो चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल परिसर में सोमवार को सुबह ग्यारह बजे बर्डोद इंडेन गैस एजेंसी के तत्वावधान में एक दिवसीय सुरक्षा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुरक्षा संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बर्डोद इंडेन गैस एजेंसी के निदेशक शयोराम सिंह चौहान ने स्कुली छात्र छात्राओं को घरेलू गैस का उपयोग करते समय ध्यान रखने वाली विभिन्न जानकारियां दी। वहीं हादसा होने के दौरान हादसे से बचाव के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी ए़ंव घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करते समय रखने वाली सावधानियों वाले पोस्टर वितरित किए। मौके पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिसमें छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान बर्डोद इंडेन गैस एजेंसी के प्रहलाद चौहान, नीरज सैनी, नितेश कुमार, यूरो चिल्ड्रन एकेडमी के निदेशक महेंद्र कुमार, सहनिदेशिका प्रियंका सैनी, संजु गुप्ता, अनीता, कौशल अवस्थी, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।