रामगढ और अलावडा़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाते हुए एसडीएम ने तंबाकू सेवन ना करने की दिलाई शपथ
रामगढ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खेल मैदान रामगढ में ब्लाक स्तरिय योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर के दौरान आई बरसात में भी शिविर निर्बाध जारी रखते हुए जिसमे रामगढ पतंजलि संस्था के योग प्रशिक्षक संतोष कुमार और आयुष विभाग की योग प्रशिक्षक कुमारी करिश्मा चौधरी द्वारा विभिन्न प्रकार की योग क्रियाऐं करा मनुष्य को तनाव से मुक्ति और निरोगी रहने के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर का आयोजन हर वर्ष 21 जून को किया जाता है जबकी पतंजली योगपीठ द्वारा वर्षों से लोगों को योग कराकर निरोगी रखने का बहुत ही सराहनीय कार्य किया जाता चला आ रहा है। इसी के साथ ही ब्लाक स्तरिय योग शिविर में मौजूद सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी और आम जन को तम्बाकू से कैंसर जैसी जानलेवा बिमारियों से बचने के लिए स्वयं और परिवार सहित आसपास के लोगों को तम्बाकू सेवन ना करने की शपथ दिलाई। मंच संचालन व्याख्याता सुरेश नागपाल द्वारा किया गया। इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन शकुंतला सैनी, ब्लाक चिकित्सा अधिकारी और डाक्टर अमित कुमार,चैयरमेन पति बलिराम सैनी,सीबीईओ सीपी जायसवाल,
अधिशाषी अभियंता, नायब तहसीलदार मंगतुराम,वैद्य औमप्रकाश चौधरी सहित सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे ।
इधर कस्बा अलावडा के सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में प्रधानाचार्य सतपाल सिंह की मौजूदगी में ग्राम पंचायत स्तरिय योग शिविर का आयोजन हुआ जिसमें योग प्रशिक्षक चरणसिंह चौधरी द्वारा योगा कराया गया। इस दौरान पीटीआई रविन्द्र सैनी,व्याख्याता अयुब खान,मास्टर महेन्द्र खत्री,
हर्षित गेरा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।