अलावड़ा में चल रही क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के फाइनल मैच मे चौमा की टीम को जीता 151000 रु नगद का पुरस्कार
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान /राधेश्याम गेरा) रामगढ़ क्षेत्र के कस्बा अलावड़ा में लगातार 27 बार क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन लवली क्रिकेट क्लब अलावड़ा द्वारा कराया जा रहा है इस बार शुरू हुए 26 दिसंबर से क्रिकेट मैच प्रतियोगिता के समापन दिवस पर 8 जनवरी को 2023 को फाइनल मैच देखने के लिए स्टेडियम में लगभग पांच हज़ार से अधिक दर्शक मौजूद खड़े थे ।मैच का रोमांच अंतिम बाॅल तक बना रहा। चौमा टीम ने पहले खेलते हुए 122 रन बनाए और जवाब में जीतने के लिए अलावडा टीम को अंतिम गैंद पर छक्के की जरुरत थी जिसे दिल्ली के खिलाडी मुज्जमिल ने कैच कर हार में बदल दिया। फाइनल मैच के बाद मुख्य अतिथि गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी एवं जीटी ग्रुप मुंबई के संचालक ताहिर भाई अलावड़ा वाले द्वारा फाइनल मैच विजेता टीम चौमा के कप्तान को ₹151000 नगद और प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर किया गया।
इस दौरान उपविजेता टीम अलावड़ा को ₹61000 नगद और शील्ड प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया इसके अलावा ताहिर भाई द्वारा लीग मैच के प्रथम दिवस से अंतिम दिवस तक लगातार तीन छक्के लगाने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 2100 रु नगद और लगातार तीन चौके,हैट्रिक लगाने और मैडन औवर फेंकने वाले खिलाड़ी को ग्यारहा 1100 रु का नगद पुरस्कार दिया गया।
मैन आफ दा सीरीज नस्सू उर्फ नसीब अलावडा,मैन आफ दा मैच का खिताब कोशिक चौमा के खिलाड़ियों को दिया गया। गौर तलब है कि यंहि होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में दिल्ली, फरीदाबाद, जयपुर, पलवल, भरतपुर सहित दूरदराज से खेलने के लिए आते रहते हैं। इस दौरान लवली क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष असरफ खान और सदस्य लच्छी उर्फ लक्ष्मण शर्मा,बंटी शर्मा,सिदार्थ शर्मा,सिकंदर गुर्जर एवं अन्य सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि ताहिर भाई विशिष्ट अतिथि जगदीश गेरा,अतिथि हारून खान,राधा बल्लभ शर्मा,सुब्बा,जुम्मा खान मांदला और एक मैच एम्पायर हीरा सिंह उर्फ डायमंड और जग्गू उर्फ जगदीश रामगढ का माल्यार्पण पर साफा बांधकर स्वागत किया गया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न कराने में विशेष सहयोग एवं भूमिका पीटीआई फजरु खान और लच्छू उर्फ़ लक्ष्मण शर्मा की रही।