छवि गोयल ने रचा इतिहास जेईई मैन परीक्षा में मिला 99 परसेंटाइल
राजगढ़,अलवर (महेन्द्र अवस्थी)
इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस 2023 के घोषित परिणाम में उपखण्ड मुख्यालय राजगढ़ निवासी छवि गोयल पुत्री विष्णु कुमार गोयल ने 99.70 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त प्राप्त कर जिले में इतिहास रच डाला है। छवि जेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं की छात्रा है। छवि ने प्रथम प्रयास में जेईई मेंस में बाजी मारकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के साथ कोई भी काम करने पर लक्ष्य असंभव नहीं है। इनकी सफलता अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा की स्रोत है। विधालय के निदेशक मनोज सैनी ने बताया कि स्कूल में अध्ययरत रहने के दौरान व बिना कोचिंग के ही जेईई मेंस की तैयारी करना शुरू कर दी थी। विद्यालय की पढ़ाई के साथ टाइम टू टाइम घर पर पढ़ाई की। इसके बाद प्रथम प्रयास में ही उन्होंने जेईई मेंस का एग्जाम क्वालीफाई किया। छवि ने बताया कि उन्होंने इससे पूर्व भी दिसंबर माह में आयोजित जेईई मेंस 96 (परसेंटाइल) प्राप्त किये थे। छवि गोयल की इस कामयाबी से परिजनों सहित विधालय में भी खुशी की लहर है।