बाल वैज्ञानिकों ने इंस्पायर अवार्ड की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में लिया भाग
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज):-कठूमर ब्लॉक सहित जिले के जिले के बाल वैज्ञानिकों ने चित्तौड़गढ़ में आयोजित इंस्पायर अवार्ड की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लिया। इस दौरान कठूमर ब्लॉक से तमन्ना मीना, भारती भारद्वाज, लक्ष्मी शर्मा, नवनीत जांगिड़ तथा किशनगढ़ राउप्रावि श्यामाका से अध्यापिका कुशा शर्मा के सानिध्य में प्रगति व यमन सहित जिले के अनेकों ब्लॉक से बाल वैज्ञानिकों ने अपने अपने मॉडलों की प्रदर्शनी में अतिथियों को जानकारी से अवगत कराया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक शंभू दयाल भट्ट ने बताया कि राजस्थान धरोहर संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया और विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा रहे। राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के आयोजन सचिव और संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर मंडल पुष्पेंद्र शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान अध्यापिका रेखा चौधरी बार-बार बाल वैज्ञानिकों व अभिभावकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो उनके बारे में जानकारी माइक के जरिए देती रही। प्रदर्शनी के दौरान भारती भारद्वाज प्रमाण पत्र सोत हुए उस के मॉडल की प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की कामना की।