प्रतिबंध के बाद भी उदयपुरवाटी में धड़ल्ले से बिक रहा चाइनीज मांझा: कछुआ चाल के समान है चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई
चाइनीज मांझा से पहले भी कई लोग हो चुके हैं हादसे के शिकार: - आखिर क्यों नहीं होती चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी क्षेत्र मे मकर संक्रांति का त्योहार नजदीक होने के कारण गली मोहल्लों में पतंगों की दुकान पर चाइनीज मांझा की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है l जैसे-जैसे मकर सक्रांति का त्यौहार नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे ही पतंगों की दुकान पर चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों की भी पो बारह हो रही है l लोग भले ही महंगा भाव का चाइनीज मांझा खरीद कर अपने दिल को संतुष्ट कर ले लेकिन चाइनीज मांझा आकाश में उड़ते हुए पक्षियों व इंसानों के लिए कितना घातक साबित होता है यह शायद किसी को नहीं पता है l उदयपुरवाटी कस्बे के कई गली मोहल्लों में इन दिनों चाइनी माझे की बिक्री धड़ल्ले से होने के समाचार प्राप्त हुए हैं l चाइनीज मांझा से पहले भी कई लोग हादसे के शिकार हो चुके हैं व कई पक्षियों की भी चाइनीज माझे से जान जा चुकी है l लेकिन अब तक तो स्थानीय प्रशासन चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही करता नजर नहीं आ रहा है l