बाली उपखंड मे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का हुआ रंगारंग आगाज
फालना (पाली, राजस्थान/ राकेश कुमार लखारा) बाली उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत फालना गांव की राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का सरस्वती माता व हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर रंगारंग उद्घाटन हुआ! उद्घाटन कार्यक्रम में ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, शपथ कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम , खिलाड़ियों को टी-शर्ट वितरण सहित शुरुआती खेलों में महिलाओं के रस्साकशी व पुरुष में शूटिंग वॉलीबॉल मैचों का आयोजन किया गया जिसका उपस्थिति दर्शकों व ग्रामीणों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया! कार्यक्रम में मॉनिटरिंग अधिकारी नायब तहसीलदार इरफान बैग मिर्जा, कार्यक्रम अध्यक्ष सरपंच करण सिंह राजपुरोहित, संयोजक प्राचार्य अब्दुल करीम टॉक, मुख्य अतिथि अश्विन पटेल, राकेश सुथार अतिथि जसराज सुथार, हरीश चौधरी, गौ सेवा आयोग सदस्य मोतीलाल सांखला, प्रवीण पुरी गोस्वामी, शारीरिक शिक्षिका ममता राठौड़, गोरधन कवर,अध्यापक राकेश गुर्जर, रमेश मीणा,बाबूलाल चौधरी, रमेश दादलिया, सुमन मीणा, ममता चौधरी, मंजू मेनशन, अनिल चौधरी, राजेश्वरी कवर, मनीष पालीवाल, चंद्रप्रकाश, रतन सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,ग्रामीण व विद्यार्थी उपस्थित थे!