नियमितीकरण की मांग को लेकर कंप्यूटर अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
अनुदेशक बोले:- भारी महंगाई के दौर में नहीं हो रहा ₹5000 में गुजारा, हमारी समस्याओं पर भी ध्यान दे सरकार
नर्सिंग कॉलेज का आज मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल शिलान्यास
दौसा (राजस्थान ) दौसा के लालसोट उपखंड मुख्यालय पर क्लोज रोड पर 22 नवंबर को नवसृजित राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के परिसर का शिलान्यास समारोह दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया इस कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश, प्रभारी मंत्री विश्वेंद्र सिंह, मंत्री मुरारी लाल मीणा, विधायक गजराज सिंह खटाना बांदीकुई, विधायक ओमप्रकाश हुडला महवा, जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, प्रधान लालसोट नाथू लाल मीणा, प्रधान रामगढ़ पचवारा डॉक्टर कौशल्या मीणा, चेयरमैन रक्षा मिश्रा, जिप सदस्य लक्ष्मी देवी मीणा, पंस सदस्य बीना देवी, सरपंच कौशल्या देवी मीणा आदि उपस्थित रहे।
वही दौसा जिले के सरकारी विभागों में कार्यरत प्लेसमेंट एजेंसी सेवा प्रदाता फॉर्म विद मशीन इन कंप्यूटर ऑपरेटर नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मंत्री परसादी लाल और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अनुदेशकों की मांग है कि संविदा नियम 2022 में उन्हें शामिल कर नियमित किया जाए
कंप्यूटर अनुदेशकों का कहना है कि वह बहुत कम मानदेय में काफी वर्षों से सरकारी कार्यालयों में सेवाएं दे रहे हैं विगत दिनों में राज्य सरकार द्वारा संविदा कर्मियों को नियमित करने का फैसला लिया है जिसमें कंप्यूटर अनुदेशकों/ऑपरेटरो को संविदा केडर में शामिल नहीं किया गया है
अनुदेशक विजय कुमार का कहना है कि सरकारी विद्यालयो में कार्यरत कंप्यूटर अनुदेशक पिछले काफी वर्षों से कार्यरत हैं जो ऑनलाइन डाक, शाला दर्पण, पेमैनेजर, सैलेरी बिल तैयार करना जैसे अन्य कार्य नियमित रूप से काफी कुशलतापूर्वक कर रहे हैं अनुदेशकों का कहना है कि कल पाइप आकर इस बेरोजगारी के समय में जीवन यापन करना काफी परेशानी जनक है हमारी मांग है कि शिक्षा विभाग में कार्यरत कंप्यूटर अनुदेशकों को राजस्थान कांट्रेक्चुअल सर्विस रूल 2022 संविदा पद पर नियुक्त किया जाए