मानपुरा को राजस्व गांव घोषित करें कॉंग्रेस सरकार - कीर
राजसमंद (राजस्थान) नाथद्वारा विधानसभा की ग्राम पंचायत नमाना के गांव मानपुरा में आम आदमी पार्टी राजसमंद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने गांव/वार्ड कमेटी अभियान के तहत डोर टू डोर जनसंपर्क किया । 50 से अधिक लोगों ने अरविंद केजरीवाल जी के कार्य से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। जनसंपर्क के दौरान अनेक लोगों की समस्या सुनी । युवा नेता पप्पू लाल कीर ने कहा है कि राजस्थान की जनता ने 50 साल कांग्रेस और 18 साल बीजेपी को सरकार चलाने का मौका दिया, लेकिन इन लोगों ने हर बार जनता का विश्वास तोड़ा है जबकि ये अगर चाहते तो दिल्ली एवं पंजाब की तर्ज पर राजस्थान की जनता को भी अच्छी शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था दे सकते थे। मानपुरा गांव को जो हक मिलना चाहिए था वह आज भी अधूरा है।मानपुरा को राजस्व गांव घोषित करना , राजकीय प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय मैं करना , खेल मैदान, श्मशान घाट को पक्का करना एवं श्मशान घाट तक सीसी सड़क , रोड लाइट लगवाना, वाघेरी का पानी आदि कीर ने कहा अधिकास परिवार के राशन कार्ड भी बने हुए नहीं है एवं पात्र होते हुए भी कोई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं । किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कालूराम कुमावत ने कहा है कि तेज बारिश के कारण किसानों के खेतों में पानी भरा हुआ है उनकी अधिकास फसल खराब हो गई है राज्य सरकार किसानों के लिए मुआवजा घोषित करें । इस दौरान किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कालूराम कुमावत, मीडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर, कैलाश भील, दिनेश चंद्र भील, नारायण भील, वीरमदेव, मनोहर, नारायण, शिवम, दिनेश चंद्र, किशन लाल, देवीलाल, नंद लाल भील आदि उपस्थित थे।