कार से 2 करोड़ की अफीम जप्त, दो गाड़ियों से 5 तस्कर गिरफ्तार
राजसमंद स्टेट क्राइम ब्रांच टीम की बडी कार्यवाही , राजसमंद मे मादक पदार्थ तस्करी पर शिकंजा कसा ,देवगढ़ थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप में कार्यवाही कर 5 तस्कर दबोचे, 20 किलो अफीम जप्त
राजसमंद/ रंजिता सुथार
राजसमंद मे मादक पदार्थ तस्करी पर शिकंजा
कसा ,देवगढ़ थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप में कार्यवाही कर 5 तस्कर दबोचे, 20 किलो जप्त अफ्रीम की 2 करोड़ रुपये की बताई जा रही क़ीमत ,तस्कर राजसमंद से पाली लेकर जा रहे थे, मादक पदार्थ में प्रयुक्त 2 लग्जरी गाड़ी को भी पुलिस ने किया जब्त ,एक गाड़ी मे सवार दो तस्कर दूसरी गाड़ी को को कर रहे थे एस्कार्ट , गाड़ी के ईजन डैसबोड मे छिपाकर ले जा रहे थे अफीम
एडीजी क्राइम रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि गिरफ्तार जेठाराम देवासी (38) निवासी बगड़ी नगर जिला पाली, आरोपी नारायणलाल गुर्जर (48) निवासी पीपलाज जिला पाली, तीसरा आरोपी भगवानलाल तेली (48), चौथा आरोपी भंवरलाल पारीक (68), पांचवां आरोपी जमनालाल गुर्जर (30) निवासी राशमी जिला चित्तौड़गढ़ है।
पुलिस मुख्यालय जयपुर की क्राइम ब्रांच टीम को जिला चित्तौड़गढ़ से मारवाड़ में पाली, जोधपुर की तरफ अफीम तस्करी की सूचना मिली थी। तब डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में पुलिस इंस्पेक्टर रामसिंह व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम को चित्तौड़गढ़ की तरफ रवाना की गई।
मादक पदार्थ बदमाशों को दबोच ने में कांस्टेबल मुकेश , गंगाराम और विनोद की अहम भूमिका रही , पुलिस अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह, राम सिंह , सूर्यवीर सिंह के निर्देशन में कार्यवाही ,प्रदेश मे सीआईडी - सीबीआई की एक पखवाड़े मे तीसरी कार्यवाही