रेल्वे में नौकरी लगाने का झांसा देकर पांच लाख ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज
बयाना/भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना,19 दिसम्बर। कोतवाली पुलिस में इस्तगासा के माध्यम से कस्बा निवासी एक जने की ओर से एक रेल्वे कर्मी के विरूद्व रेल्वे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पांच लाख रूप्या ऐंठ लेने और रूपये वापिस मांगने पर धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार कस्बा के कल्याण कालौनी निवासी दौलतरामशर्मा पुत्र सुगनचंद की ओर से दर्ज मुकदमा मेें बताया है कि बयाना निवासी रेल्वे कर्मचारी गबरू तेली पुत्र नबाब मुसलमान ने रेल्वे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे 10 लाख रूपयो की मांग की। जिसमें से पांच लाख रूप्या नकद पहले व पांच लाख रूपया नोकरी लगने के बाद देना तय हुऐ थे। इसकी गारन्टी गबरू के छोटे भाई ने ली थी। जिनकी बातो में आकर पीडित ने दो अन्य जनो के सामने गबरू को पांच लाख रूप्या दिये थे।
आरोपी ने तीन माह में रेल्वे में नौकरी लगवाने का वादा किया था। किन्तु दो वर्ष बीत जाने के बाद भी नौकरी नही लगी। कई बार रूपयो की वापिसी का ताकादा किया। तो आरोपी उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गया। और कहा कि मेरा तो ऐसा ही धन्धा है। अब के बाद रूपये मांगे तो अच्छा नही होगा। पुलिस ने आरोपी के विरूद्व धोखाधडी कर नकदी ऐंठने का मामला दर्ज किया है।