कोरोना एड्वाइजरी का उल्लंघन कर बिना मास्क दुकान पर बैठे मिले व्यापारी, कलेक्टर ने की 5 दुकानें सीज
राजसमंद , राजस्थान
राजसमंद :- देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित देखते हुए जहां केंद्र व राज्य सरकारों ने कोरोना एड्वाइजरी की सख्ती से पालन के निर्देश दिए एवं उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना वसूलने के सख्त आदेश दिए हुए हैं वही राजसमंद जिले में बिना मास्क दुकान पर बैठे 5 व्यापारियों की दुकाने जिला कलेक्टर ने सीज कर दी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना जागरूकता एवं बचाव के लिए जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, आयुक्त जनार्दन शर्मा, नगर परिषद के सफाई निरीक्षक गिर्राज गर्ग, एसडीएम सुशील कुमार आदि ने राजनगर चौक से कांकरोली मुखर्जी चौराहे तक दुकानों का पैदल औचक निरीक्षण किया जिस दौरान बिना मास्क के दुकान चलाने वाले व्यापारियों की 5 दुकानें ( भैरूनाथ कलेक्शन राजनगर, शिवम गिफ्ट कलेक्शन राजनगर, मीनाक्षी ड्रेसेस कांकरोली, चारभुजा हार्डवेयर कांकरोली एवं हरि ओम इलेक्ट्रॉनिक्स जेके मोड़) सीज कर 11 दुकानदारों से ₹7900 का जुर्माना वसूला गया वही सभी व्यापारी एवं ग्राहकों को मास्टर सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग करने की हिदायत दी ताकि सभी के सहयोग से कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके