जिले में नहीं थम रहा विवादों का सिलसिला: असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति को किया खंडित, पूरे गांव में आक्रोश
अलवर (राजस्थान) अलवर जिले में विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है विवाद चाहे वह तस्करी सत्या लूटपाट तोड़फोड़ जा सांप्रदायिकता को लेकर हो जो लगातार बढ़ता नजर आ रहा है, पहले ही राजगढ़ में मंदिरों को तोड़ने का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है मंदिर तोड़ने का मामला अभी तक राजनीतिक तूल पकड़ा हुआ है और इस दरमियान आज गुरुवार को अलवर जिले के राजगढ़ के बिरला गांव में स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है, अराजक तत्वों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के हाथ को खंडित कर दिया जिसके बाद से पूरे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सहित एसडीएम और डीएसपी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी
ग्रामीणों ने मूर्ति खंडित होने के के बाद विरोध जताते हुए कहा कि जिन असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को खंडित किया है उनकी तुरंत गिरफ्तारी की जा , इसके अलावा उनका कहना है कि तुरंत प्रभाव से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नई प्रतिमा लगाई जाए कुछ लोग अलवर जिला मुख्यालय पर होने वाली बीजेपी की पुकार रैली से इस घटना को जोड़ते नजर आ रहे हैं