रामनवमी शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब
सादड़ी ,पाली (बरकत खां)
सादड़ी :- रामनवमी शोभायात्रा रामधुन चौक बारली सादड़ी बाबा रामदेव मंदिर पर घट स्थापना से शुरू नौ दिवसीय अखंड रामधुन महोत्सव गुरुवार को बाबा रामदेव व माता महाकाली की भव्य शोभायात्रा (वरघोड़ा) के साथ सम्पन्न हुआ। शोभायात्रा में चार किमी का सफर तय कर करीब 9 घंटे में सादड़ी नगर की परिक्रमा के साथ पूर्ण की।शोभायात्रा में क्षेत्र के आस पास के हजारों भक्तों ने हर्षोल्लास से शिरकत की। शुभ मुहूर्त में माता महाकाली व बाबा रामदेव की पूजा अर्चना के बाद महिलाओं ने प्रतिमा सिर पर धारण कर शोभायात्रा बारली सादड़ी से शुरू होकर रामधुन चौक स्थित रामदेव मंदिर से शुरू हुई।जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नाईवाडा,मैन बाजार,न्यु आबादी,बस स्टेण्ड आखरिया चौक गाँछवाडा,बारली सादडी होते वापस बाबा रामदेव चौक स्थित मंदिर पहुँची।विधी विधान व मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना के कर प्रतिमाओं को मंदिर में स्थापित किया। वरघोडा मे बैण्ड बाजा व देवी-देवताओं के स्वांग रचित अनेक प्रकार की झांकीया आकर्षण का केंद्र रही।वरघोडा मे रंग बिरंगी गुलाल से सरोबार लोग नाचते गाते चल रहे थे।शोभायात्रा में मारवाड़ गोडवाड से हजारों की संख्या में लोग भक्तजन उमड़े।शोभायात्रा की शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए सादड़ी सीआई राजेंद्र चौधरी मय पुलिस जाप्ता मुस्तैद रहे
कांग्रेस कार्यकर्ता सेवा में जुटे रहे:-
रामनवमी शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सादड़ी नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा व सामाजिक संगठनो द्वारा जूस, शरबत, छाछ,पानी, कोल्ड ड्रिंक्स आदि की व्यवस्था की गई।शोभायात्रा मे नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश मेवाडा के नेतृत्व मे कार्यकर्ता सेवा मे जुटे रहे।
इस दौरान सादड़ी नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़, पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश मीणा, पूर्व पालिका अध्यक्ष शंकरलाल भाटी ,पूर्व पार्षद प्रकाश जाट ,पार्षद रमेश प्रजापत, मनोनित पार्षद शंकर देवड़ा, गजाराम भादू, पार्षद वाशिम नागोरी, किशोर भाटी, पार्षद मंजुला मेघवाल, फूलचंद प्रजापत, रामपाल मेवाड़ सहित मौजूद रहे !