नदबई में उमड़ा भक्ति श्रद्धा का जनसैलाब
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य महाराज की राम कथा में उमड़ा जनसैलाब। सुभद्रा सेवाकुंज प्रांगण में शुरू हुई नौ दिवसीय रामकथा के लिए नदबई पहुंचे स्वामी रामानंदाचार्य महाराज।
1जून गुरुवार को निकाली गई भव्य कलश यात्रा 2 जून शुक्रवार को श्री राम जन्मोत्सव कथा 3 जून शनिवार को श्री राम बाल लीला 4 जून रविवार को विश्वामित्र आगमन अहिल्या उद्धार 5जून सोमवार राम जानकी विवाह उत्सव मंगलवार 6 जून मंगलवार श्री राम बनवास एवं केवट प्रसंग 7 जून बुधवार श्री भरत चरित्र के साथ ही 8 जून गुरुवार को सबरी प्रेम,बाली बध एवं सुन्दरकाण्ड तथा 9 जून शुक्रवार को रावण वध एवं रामराज्याभिषेक की कथा का अमृत पान कराएंगे स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के महाराज अपने श्री मुख से। कार्यक्रम के अंत में शनिवार 10 जून 2023 को महायज्ञ एवं प्रसादी का कार्यक्रम किया जाएगा आयोजित। रविवार 4 जून को रात 9:00 बजे से भजन संध्या का किया जाएगा आयोजन।