शादी-आयोजनों में डीजे बजाया तो लगेगा डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना जानिए क्यों ?
बीगोद(भीलवाड़ा)
शादी-जन्मदिन सहित अन्य आयोजनों पर डीजे नहीं बजाया जाएगा - माली समाज की बैठक में सामाजिक उत्थान पर चर्चा हुई और फिजूलखर्ची को बंद करने का निर्णय लिया गया
समाज के अध्यक्ष कालूलाल माली के अनुसार गोविंदपुरा, सुखपुरा, बड़ोदिया की झोपड़ीयां, मरडा की झोपड़ियां,नन्दराय, जोर का खेड़ा सहित 7 गांव के माली समाज की बैठक नंदराय के सामाजिक नोहरे में हुई। आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमें शादी जन्मदिन सहित अन्य आयोजनों में डीजे नहीं बजाए जाने का निर्णय लिया गया डीजे बजाने पर समाज 1 लाख। 51हजार का जुर्माना वसूलेगा। ऐसा व्यक्ति समाज का कसूरवार रहेगा इसी प्रकार शादी और मायरा में बहन बेटी को बर्तन दिए जाते हैं यह प्रथा भी बंद करने का निर्णय लिया गया