न्यायिक अफसर के घर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा आत्मदाह मामले मे सीबीआई से जांच कराने की कर रहे मांग
सिविल न्यायधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट रैणी मे सातवे दिन भी सभी कर्मचारियो ने कार्य का बहिष्कार रखा जारी
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित न्यायालय सिविल न्यायधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट रैणी कार्यालय के सभी कर्मचारियो ने मंगलवार को सातवे दिन भी लगातार कार्य का बहिष्कार जारी रखा और 06 दिसम्बर की समस्त पत्रावलियो व इन्तजार चालान मे आगामी पेशी 03/01/2023 नियत की गई है।
उल्लेखनीय है कि न्यायिक अफसर के घर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने आत्मदाह कर जीवनलीला समाप्त कर ली तो समस्त प्रदेश मे सभी न्यायिक कर्मचारियो ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रखी है तथा नामजद मुकदमा दर्ज होना चाहिए और जब तक इनकी ये मांगे नही मानी जावेगी तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे और धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे एवं सभी न्यायिक कर्मचारी इसी तरह से अनवरत काम का बहिष्कार करते ही रहेंगे रैणी मे भी समूचे प्रदेश की तरह ही।