सरकारी स्कूल शिक्षिका से अभद्र व्यवहार व छेड़छाड़ की घटना के विरोध में प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग: नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रुदावल (भरतपुर, राजस्थान/ सोहनसिंह योगी) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपबास के प्रधानाचार्य की ओर से शिक्षिका से अभद्र व्यवहार व छेड़छाड़ की घटना के विरोध में कार्यवाही की मांग को लेकर विश्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष बाबूलाल कटारा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज की ओर से जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार रेनू चौधरी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मे जिला कलेक्टर आलोक रंजन को अवगत कराते हुए बताया की रुपबास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा एक महिला टीचर प्रियंकाशर्मा को असली हरकतों से टॉर्चर किया जा रहा है महिला टीचर के साथ ऐसी हरकतें निंदिया पूर्ण हैं एवं एससी एसटी केमुकदमो में फ़साने की धमकी दी जा रही है प्रिंसिपल को कड़ी से कड़ी सजा देकर निलंबित किया जाना चाहिए ब्राहमण समाज में भारी रोष व्याप्त है शिक्षिका को न्याय नहीं मिला तो ब्राह्मण समाज की ओर से आंदोलन किया जाएगा इस मौके पर विश्व ब्राह्मण समाज तहसील अध्यक्ष बयाना शंभू दयाल, बनवारी लाल, कुलदीप लवानिया, राजेश कटारा,जगत सिंह परमार, पुष्पेंद्र कटारा, सहित लोग मौजूद रहे