गुरलाँ में विकास लिए जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से अहम बिन्दुओं पर कार्य करने की ग्रामीणों की मांग
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरलाँ हाईवे 758 पर स्थित गुरलाँ में विकास के लिए ग्रामीणों ने कुछ सुझाव लिए उस को आधार लेकर जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को इन अहम बिन्दुओं पर अमल करने से गुरलाँ का विकास पर चार चांद लग जाएगा ग्रामीणों ने मांग की निम्न बिन्दुओं पर कार्य करने की स्वीकृति ग्राम पंचायत व विधायक फण्ड द्वारा कार्य करे
1. सिनियर विधालय में साइस विषय खोलने
2.पेयजल के लिए मिट्टे पानी के लिए तालाब के दुसरे किनारे वाले कुएँ से पाईप लाईन से जोडना
3 चम्बल परियोजना के पानी की सप्लाई करना राईजिग लाईन को टंकी से जोडना
4 पुराने समय में गुरलाँ में पुलिस चौकी को पुन चालू करना
5 गुरलाँ से गुजरने वाली सभी आगार की बसों का स्टोपेज करना
6 सीसीरोड, नाली निर्माण के लिए आवश्यक बजट स्वीकृति प्रदान करना
7 गाव में आवश्यक वाले जगह पेयजल पाईप लाईन डालने के लिए बजट जारी करना
8 स्कूल से मोमी वाले रास्ते तक गाँव की तरफ हाईवे पर सर्विस लाईन स्वीकृति प्रदान करना
9 बडे मन्दिर (लक्ष्मीनाथ ठाकुर जी) के मरम्मत के लिए स्वीकृति प्रदान करना
10 भरक माता जी के तर्ज पर गुरलाँ में भी कालिका माता पहाड़ी का विकास करना व इको पर्यटन स्थल घोषित करना
11 सिचाई के लिए मोरीयो (नालीयो का निर्माण करना
12 सार्वजनिक सामुदायिक भवन के लिए जमीन आवंटन कर निर्माण करना
13 सरकारी अस्पताल में 25 बेड का वार्ड निर्माण करना व आवश्यक जाच मशीनों की स्वीकृति प्रदान करना
14 नया आर्युवेदिक चिकित्सालय खोलें
15 कालिका माता पहाडी़ पर ईको पर्यटन स्थल की स्वीकृति प्रदान कर बजट जारी करे
16 पुराने विधालय में मरम्मत कर सामुदायिक भवन में बदलाव करे
17 पुरानी बालिका विधालय के पास, सहकारी समिति के पास, मालियो के चौक, बड़े मन्दिर के पास हाईमास्ट लाईट लगाना
18 कचरा मुक्त करने के लिए तालाब में, रेगरो के मौहल्लै में, कालिका माता मन्दिर के पास कचरा डम्पिंग यार्ड बनाना
19 अस्पताल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कमौन्नत करना
20 आबादी में स्थित कुएँ की मरम्मत करना, झाली लगा कर कवर करना
21 स्कूल खेल मैदान को ग्रामीण स्टेडियम में विकसित करना
22 ऑपन जिम खोलना
23 लाइब्रेरी बनाना
24 सार्वजनिक व धार्मिक जगहों पर बैठने के लिए ब्रेच लगाना
25 बस स्टैंड पर तालाब की तरफ बैठने की व्यवस्था करना
26 चारागाह की मेडबन्दी करना, तार फेसिंग कर नरेगा के तहत पेड़ पौधे व नृसरी लगाना
27 पहाडी़ पर वन विभाग से पेड़ पौधे लगाना
28 ग्राम पंचायत के गाँवों के रास्ते की मरम्मत करना
29 कुछ सार्वजनिक जगह पर बैठने के लिए ब्रेच लगवाना जैसे ग्राम पंचायत के पास, अस्पताल के पास, बस स्टैंड पर, धार्मिक स्थलों पर
30 बस स्टैंड गुरलाँ, रगसपुरिया चौराहे पर हाईवे द्वारा हाईमास्ट लाईट लगवाना