देशवाली विकास बोर्ड के गठन की उठी मांग, कोटड़ी में हुई घटना के आरोपियों को मिले सजा
जहाजपुर (भीलवाडा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) राजस्थान में देशवाली समाज का आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए देशवाली विकास बोर्ड के गठन की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के दौरान मुस्लिम पंचायत देशवालियान समिति के सदर रशीद मोहम्मद नेब ने बताया कि राजस्थान राज्य मे लाखों की तादाद देशवाली मुस्लिम समाज निवासरत है। देशवाली समाज आर्थिक सामाजिक तौर पर पिछड़ा हुआ समाज है। देशवाली समाज की आर्थिक सामाजिक उन्नति के लिए देशवाली विकास बोर्ड नियुक्त किया जाना आवश्यक है। इस मांग को लेकर पूरे राजस्थान में देशवाली समाज के लोगों द्वारा जगह जगह पर ज्ञापन देकर देशवाली विकास बोर्ड का गठन करने की पुरजोर तरीके से मांग की जा रही है।
मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा आज कोटडी थाना नरसिंगपुरा गांव में साथ सामूहिक रेप कर हत्या करने वाले मुजरिमों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि रेप कर हत्या करने वाले मुजरिमों को कड़ी से कड़ी सजा मिले जिसे समाज में एक अच्छा संदेश जाये और भविष्य में ऐसी हरकत करने वाले की जाये। अगर मुजरिमों के खिलाफ अगर कठोर कार्यवाही नहीं की गयी तो ऐसे दरिन्दे समाज को गन्दा करते रहेंगे। इस दौरान अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी शरीफ अंसारी, बादर अली बाबा कमेटी के सदर अब्दुल गफ्फार, पार्षद रईस चौहान, जब्बार मिलावत, रफीक पठान, अजीज भाटी, दिलदार अहमद, सद्दाम नेब, आशिक पठान, सद्दाम पड़ियार सहित अन्य लोग मौजूद थे।