महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नौगांवा मे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की हुई शुरुआत
नौगांवा (अलवर, राजस्थान/ छगन चेतीवाल) नौगांवा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगांवा की ओर से आज राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की गई इससे पूर्व समस्त प्रतिभागियो ने अपने अपने प्रपत्र को भर कर एवं उसके साथ अपना जनाधार एवं आधार कार्ड संलग्न कर महात्मा गांधी विद्यालय परिसर में जमा करा कर किट व (ड्रेस) प्राप्त की राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का उद्घाटन आज 05/08/2023को प्रीतम सिंह जी की अध्यक्षता में किया गया विद्यालय परिवार की ओर से सभी सम्मानजनक अतिथियों का तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात खिलाड़ियों द्वारा मार्च पाट्स निकालकर खेलों की शुरुआत की गई प्रधानाचार्य बचन सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों को बताया कि खेल को खेल की भावना से खेलें इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ताकि अपने गांव का अपने जिले का अपने प्रदेश का नाम रोशन हो और अपनी प्रतिभा को दिखने में संकोच नहीं करे क्रीड़ा प्रांगण में पधारे सभी अतिथियों का ग्राम पंचायत नौगांवा का आभार प्रकट किया इस मौके पर प्रीतम सिंह तेज सिंह चौधरी गुलशन पटेल ऋतुराज भीम सिंह चेतीवाल मुकेश सांवरिया महावीर वर्मा कालू सिंह सैनी नरेश जैन आजाद अनिल गौड़ राजीव सैनी सरपंच आदि उपस्थित रहे