बर्डोद खेल मैदान में क्षत विक्षप्त,नग्न स्थिति में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सहित एस एफ एल टीम ने घटनास्थल का लिया जायजा, ग्रामीणों से ली जानकारी,आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग, परिजनो ने नहीं लिया शव।
बर्डोद /अलवर / मनीष सोनी
कस्बे के सरकारी खेल मैदान में शुक्रवार को अलसुबह क्षत-विक्षत,ए़ंव नग्न स्थिति में एक युवक का शव मिलने से कस्बा क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी खेल मैदान में सुबह व्यायाम करने आने वाले लोगों से लगी। तो ग्रामीणों ए़ंव मिडियाकर्मी की सुचना पर तत्काल प्रभाव से पहुंचे बहरोड़ डीएसपी राव आनन्द कुमार ए़ंव थाना प्रभारी विरेन्द्रपाल सिंह,बीट प्रभारी कृष्ण कुमार सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुटे। वही एस एफ एल टीम ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। बाद में पुलिस मृतक के शव को बहरोड़ पोस्टमार्टम के लिए लेकर गए गई। शव का मैडीकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया। लेकिन आरोपीयों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया। जिसकी जानकारी पुलिस प्रशासन ने अपने उच्च अधिकारियों को दी। वहीं पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जिनसे गहनता से पूछताछ जारी है।
चार घंटे खेल मैदान को खंगाला-
घटना के बाद सुचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ए़ंव पुलिस टीम ने घटना से जुड़े साक्ष्य बरामदगी के लिए क़रीब चार घंटे खेल मैदान को चप्पे चप्पे से खंगाला। लेकिन पुलिस के हाथ कोई साक्ष्य या सुराख नहीं मिला।
भिवाड़ी एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा- खेल मैदान में क्षत विक्षप्त स्थिति में युवक का शव मिलने की सुचना पर पहुंचे भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेकर पुलिस अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए।
निर्मम तरीके से दिया घटना को अंजाम-
आरोपीयों ने युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर घटना को अंजाम दिया। मृतक युवक के चेहरे को किसी भारी वस्तु से कुचला गया। युवक के शव पर कोई कपड़े नहीं थे। ताकि पहचान नहीं हो पाए। साथ ही युवक के गले में एक रस्सी का फंदा लगा मिला। चेहरा कुचलने से पूर्व चेहरा जलाने की आशंका जताई जा रही है।
परिजनो ने की युवक पहचान- खेल मैदान में मिले क्षत विक्षप्त युवक के शव की पहचान बर्डोद निवासी योगेश कुमार भारद्वाज उर्फ बिलिया राठी के रूप में हुई। जिसकी पहचान मृतक के भाई राजेश कुमार, दिनेश कुमार, राधेश्याम सचिन सहित अन्य परिजनों ने की।
पिता ने कराई नामजद रिपोर्ट- मृतक युवक योगेश उर्फ बिलिया के पिता कैलाश चंद पुत्र प्रभाती राम ने बहरोड़ थाना में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में बताया कि योगेश उर्फ बिलिया हमारे पडौसी पंकज उर्फ इलु के साथ देवी मंदिर पर नल पर नहाने गया था। रात्रि को घर नहीं लौटा। कस्बे मे सुबह खेल मैदान में एक युवक की डैड बाडी मिलने की सुचना मिली। तो मैंने राजेश को मौके पर भेजा। क्योंकि मेरे पुत्र योगेश को ग्राम कांकरा बर्डोद निवासी संदीप उर्फ कोबरा और उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी दी हुई थी। पूर्व में भी इन लोगों ने पुत्र योगेश, आजाद टेलर, दीपचंद पर कातिलाना हमला किया था। संदीप उर्फ कोबरा राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहा था। राजीनामा नहीं किया तो जान से मार देंगे। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
शराब पार्टी का मुख्य केंद्र बना खेल मैदान- खेल मैदान इन दिनों शराब पार्टी करने के लिए मुख्य केंद्र बना है। शराब ठेके से नजदीकी होने ए़ंव गर्मी के कारण शराब का सेवन करने वाले लोग गर्मी से बचाव के लिए खुले मैदान में शराब पार्टी करते हैं।
अवैध शराब बिक्री के कारण बढ़ रही है आपराधिक घटनाएं- कस्बा क्षेत्र में दिन प्रतिदिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। गौरतलब है कि क्षेत्र मे अनेक जगहों अवैध शराब बिक्री के केंद्र बने हुए हैं। जिन पर चौबीसों घंटे शराब बिक्री होती है। आश्चर्य कि बात है कि अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध होने के बाद भी बैखोफ अवैध शराब बिक्री जारी है। ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने लगाने की मांग की है।
इनका कहना है कि-
1. हर एंगल से पुलिस घटना की जांच में जुटी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
एसपी शांतनु कुमार, भिवाड़ी
2. घटना में मृतक युवक की पहचान हो गई है। पुलिस अनुसंधान जारी है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।
राव आनन्द कुमार डीएसपी बहरोड़